एक्सप्लोरर
MI vs CSK: हार्दिक पांड्या और पोलार्ड ने आखिरी ओवर में बटोरे 29 रन, चेन्नई को दिया 171 का लक्ष्य
MI vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चहर, मोहित शर्मा, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए.

सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और क्रुणाल पांड्या की सूझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी से इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें मैच में आज मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा. मुंबई को इस स्कोर तक पहुंचाने में कीरोन पोलार्ड (17) और हार्दिक पांड्या (25) की भी अहम भूमिका रही. दोनों बल्लेबाज़ों ने पारी के अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंदों को जमकर धोया और 29 रन बटोर लिए.
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का भी जड़ा. क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की शानदार पारी खेली.
इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने आठ गेंदों की पारी में एक चौका और तीन छक्के मारकर नाबाद 25 रन बनाए. कीरन पोलार्ड ने सात गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए. चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मुंबई के इन फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (4) इस मैच में विफल रहे और 14 के कुल स्कोर पर दीपक चहर का शिकार बने. कप्तान रोहित शर्मा (13) भी 45 के कुल स्कोर पर पवेलियन निकल लिए. रोहित के जाने के पांच रन बाद युवराज सिंह (4) इमरान ताहिर की गेंद पर अंबाती रायडू के हाथों लपके गए. यहां से सूर्यकुमार और क्रुणाल ने टीम को संभाले रखा और लगातार रन बनाए. इस बीच क्रुणाल को एक जीवनदान भी मिला जब शार्दूल ठाकुर ने ड्वायन ब्रावो की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया. क्रुणाल अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रवींद्र जडेजा द्वारा लपके गए. उन्होंने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से शानदार पारी खेली. जडेजा ने ही ब्रावो की गेंद पर सूर्यकुमार का कैच पकड़ा उनकी पारी का अंत किया. सूर्यकुमार का विकेट 125 के कुल योग पर गिरा. सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का मारा. अंत में हार्दिक और पोलार्ड ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर मुंबई को मजबूत स्कोर दिया. मुंबई ने आखिरी पांच ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 77 रन जोड़े जिसमें से 29 रन तो अकेले आखिरी ओवर में आए. इस ओवर में हार्दिक ने दो छक्के और एक चौका मारा. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चहर, मोहित शर्मा, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए.Innings Break!
Half century from @surya_14kumar and quick fire innings from Hardik and Pollard propel the @mipaltan total to 170/5. Is this enough to defend? Live - https://t.co/a5RCCbig2r #MIvCSK pic.twitter.com/cMrWtbuoSk — IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion