सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और क्रुणाल पांड्या की सूझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी से इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें मैच में आज मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा. मुंबई को इस स्कोर तक पहुंचाने में कीरोन पोलार्ड (17) और हार्दिक पांड्या (25) की भी अहम भूमिका रही. दोनों बल्लेबाज़ों ने पारी के अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंदों को जमकर धोया और 29 रन बटोर लिए.

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का भी जड़ा. क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की शानदार पारी खेली.




इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने आठ गेंदों की पारी में एक चौका और तीन छक्के मारकर नाबाद 25 रन बनाए. कीरन पोलार्ड ने सात गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए.

चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मुंबई के इन फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (4) इस मैच में विफल रहे और 14 के कुल स्कोर पर दीपक चहर का शिकार बने. कप्तान रोहित शर्मा (13) भी 45 के कुल स्कोर पर पवेलियन निकल लिए. रोहित के जाने के पांच रन बाद युवराज सिंह (4) इमरान ताहिर की गेंद पर अंबाती रायडू के हाथों लपके गए.

यहां से सूर्यकुमार और क्रुणाल ने टीम को संभाले रखा और लगातार रन बनाए. इस बीच क्रुणाल को एक जीवनदान भी मिला जब शार्दूल ठाकुर ने ड्वायन ब्रावो की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया.

क्रुणाल अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रवींद्र जडेजा द्वारा लपके गए. उन्होंने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से शानदार पारी खेली.

जडेजा ने ही ब्रावो की गेंद पर सूर्यकुमार का कैच पकड़ा उनकी पारी का अंत किया. सूर्यकुमार का विकेट 125 के कुल योग पर गिरा. सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का मारा.

अंत में हार्दिक और पोलार्ड ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर मुंबई को मजबूत स्कोर दिया. मुंबई ने आखिरी पांच ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 77 रन जोड़े जिसमें से 29 रन तो अकेले आखिरी ओवर में आए. इस ओवर में हार्दिक ने दो छक्के और एक चौका मारा.

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चहर, मोहित शर्मा, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए.