दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 27वें मुकाबले में कीरोन पोलार्ड ने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें टी 20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 219 रनों का पीछा करते हुए पोलार्ड ने 34 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेली और मुंबई इंडियंस को अंतिम गेंद पर रोमांचक चार विकेट से जीत दिलाने में मदद की.


मैच के बाद मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पोलार्ड प्रदर्शन को "प्रेरणादायक" बताया और कहा कि वह निःशब्द हैं. पंड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से मैच के बाद कहा, "इस तरह के गेम को जीतने के बाद आप पूरी रात आराम के लिए तैयार हो जाते हैं. मुझे लगता है कि जब वह (पोलार्ड) कुछ ऐसा करते हैं तो आपको भी ऐसा करने की प्रेरणा मिलती है. सबसे अच्छी बात यह थी कि वह की सालों से ऐसा खेलते रहे हैं. शानदार .. मेरा मतलब है कि मैं किसी के लगातार ऐसा करने को प्रेरणादायक कहूंगा ."
 
ऐसे लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा नहीं सोचना पड़ता- पंड्या 
पंड्या ने आगे कहा "मुझे खेल मैच खत्म करना अच्छा लगता है  लेकिन मैच जीतना अधिक महत्वपूर्ण था. इससे बेहतर खेल नहीं हो सकता. विशेष रूप से मेरे लिए जब आप कुछ इस तरह से पीछा कर रहे होते हैं तो आपको ज्यादा नहीं सोचना होता. आप जाते हो और बल्ला घुमाते हो."  


इस जीत से आगे के मैचों में मिलेगी मदद
पंड्या ने  कहा "मुझे लगता है कि अब हम टूर्नामेंट में सही समय पर आ गए हैं. हमारे लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था. यह मैच आगे के मैचों में हमारी मदद करेगा. मुझे पोलार्ड पर गर्व है. " 


यह भी पढ़ें-
PBKS vs DC: ऐसी हो सकती है पंजाब और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


RR vs SRH: ऐसी हो सकती है राजस्थान और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन