मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के पहले मुकाबले में दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहती थी. हालाकि रोहित पहले बल्लेबाजी करके भी खुश हैं.



इससे पहले बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने धमाकेदार अंदाज में 11वें सीजन की शुरुआत की. वरुण धवन,ऋतिक रौशन,जौकलिन फर्नांडिज और तमन्ना भाटिया ने जोरदार तड़का लगाकर दर्शकों में जोश भर दिया.

धोनी की टीम - धोनी ने मार्क वुड, इमरान ताहिर, ड्वेन ब्रावो और शेन वाटसन के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी हैं.


अंबाटी रायुडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी, डी ब्रावो, रवीन्द्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, इमरान ताहिर, मार्क वुड

रोहित की टीम - चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर शामिल हैं. पांड्या ब्रदर्स के साथ टीम में बुमराह,मुस्तफिजुर शामिल हैं टीम में 20 साल के मयंक मार्कांडे नए चेहरे के रूप में शामिल किए गए हैं. रोहित इन्हें सरप्राइज पैकेज बता रहे हैं.


इशान किशन, एविन लुईस, रोहित शर्मा, सुर्यकुमार यादव, केरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बमराह, मुसत्फिजुर रहमान, मैकक्लेघन, मयंक मार्कांडे



आंकड़े - मुंबई इंडियंस आईपीएल की इकलौती टीम है जिसका प्रदर्शन चेन्नई के खिलाफ शानदार रहा है. अब तक खेले गए 22 मुकाबलों में 12 बार बाजी मुंबई ने मारी जबकि 10 बार चेन्नई

जीतने में सफल रही. वहीं वानखेड़े में मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ पांच मुकाबले जीते हैं तो चेन्नई को दो बार जीत मिली है.

पिच - पिच पर हल्के घास देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में शुरुआती ओवरों में गेंदबाज पिच को मदद दे सकती है.