MI vs CSK : पोलार्ड के तूफान में उड़ा चेन्नई, मुंबई ने चार विकेट से जीता मुकाबला
MI vs CSK IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के मैच नंबर 27 में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से मात दी.
LIVE
![MI vs CSK : पोलार्ड के तूफान में उड़ा चेन्नई, मुंबई ने चार विकेट से जीता मुकाबला MI vs CSK : पोलार्ड के तूफान में उड़ा चेन्नई, मुंबई ने चार विकेट से जीता मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/346badd8f4d8bd63eb97a25bacea686b_original.jpg)
Background
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के मैच नंबर 27 में दो बड़ी टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल 2021 का सीज़न ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. उसे तीन में जीत और तीन में हार मिली है. मुंबई पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की. वह अब इस जीत की लय को बरकार रखना चाहेगी. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स जीत के सिलसिले को हर हाल में बरकार रखना चाहेगी. चेन्नई की टीम छह मैचों में लगातार पांच मैच जीतने के बाद आईपीएल अंक तालिका में टॉप पर हैं.
फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी फॉर्म में है. वहीं, रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं. वहीं, मुंबई के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट अपनी घातक गेंदबाजी से चेन्नई के बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश करेंगे. हालांकि मुंबई इंडियंस को अपने मिडिल ऑर्डर से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जिसने इस सीजन अभी तक निराश किया है.
यह देखना होगा कि क्या मुंबई नाथन कुल्टर-नाइल के साथ बनी रहती है या ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में वापस ला सकती है, जिसका मतलब यह हो सकता है कि अगर जरूरत पड़ी तो पोलार्ड गेंदबाजी करते नजर आएंगे.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी
मुंबई ने चार विकेट से जीता मुकाबला
219 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड की शानदार बैटिंग के दम पर ये मैच चार विकेट से जीत लिया. पोलार्ड ने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के जड़े. मुंबई इंडियंस की ये इस सीजन चौथी जीत है. उसने चेन्नई के विजय रथ को रोक दिया है.
एक ओवर में गिरे 2 विकेट
हार्दिक पांड्या 7 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के लगाये. सैम कर्रन ने हार्दिक को आउट किया. आखिरी गेंद पर जेम्स नीशम भी आउट हो गये हैं. मुंबई का स्कोर 19 ओवर के बाद 203/6 .
मुंबई इंडियंस का स्कोर 18 ओवर के बाद 188/4
हार्दिक पांड्या 3 गेंदों पर 2 रन और पोलार्ड 27 गेंदों पर 70 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई को जीत के लिये 12 गेंदों पर 31 रन चाहिए. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 17 रन आये. उनके इस ओवर में पोलार्ड ने एक छक्का और 1 चौका लगाया.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 17 ओवर के बाद 171/4
क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बैटिंग के लिये आये हैं. हार्दिक पांड्या 2 गेंदों पर 1 रन और पोलार्ड 22 गेंदों पर 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई को जीत के लिये 18 गेंदों पर 48 रन चाहिए. सैम कर्रन के इस ओवर में 2 रन आये और उन्होंने एक विकेट चटकाया.
क्रुणाल 32 रन पर लौटे पवेलियन, मुंबई को लगा चौथा झटका
क्रुणाल पांड्या 23 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाये. सैम कर्रन ने चेन्नई को चौथी बड़ी सफलता दिलाई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)