CSK vs MI Match Preview: IPL में आज (8 अप्रैल) होने वाले दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. मुंबई अपने होम ग्राउंड 'वानखेड़े' स्टेडियम में चेन्नई से टक्कर लेगी. यह दोनों टीमें IPL की सबसे सफल टीमें हैं. अब तक हुए 15 सीजन में 9 बार इन्हीं दोनों ने ट्रॉफियां उठाई हैं. इन दोनों टीमों की टक्कर हमेशा से दिलचस्प रही है. ऐसे में आज होने वाला मुकाबला भी कांटे की टक्कर का हो सकता है. जानें इस महामुकाबले से जुड़ी A टू Z जानकारी...
हेड टू हेड रिकॉर्ड: इन दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, वहीं चेन्नई की टीम ने 15 मैचों में बाजी मारी है. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी मुंबई हावी रही है. मुंबई ने तीन और चेन्नई ने दो मैच जीते हैं.
पिच रिपोर्ट: वानखेड़े की पिच पर टी20 मैचों में हमेशा से खूब रन बरसते हैं. यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं और आउटफिल्ड तेज है. यहां हुए कई IPL मुकाबलों में 200+ का स्कोर बना है. आज के मैच में भी खूब चौके-छक्के बरस सकते हैं. हालांकि मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की सीम और स्विंग मिल सकती है. चेज़ करने वाली टीम यहां ज्यादा सफल रही है.
संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
मुंबई इंडियंस (पहले बल्लेबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकिन, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय/पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर.
मुंबई इंडियंस (पहले गेंदबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, जेसन बेनरेनडॉर्फ, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय/पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋतिक शौकिन/जेसन बेनरेनडॉर्फ
चेन्नई सुपर किंग्स (पहले बल्लेबाजी): डेवान कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मिचेल सेंटनर/सिसांदा मागाला, राजवर्धन हंगारगेकर, दीपक चाहर.
चेन्नई सुपर किंग्स (पहले गेंदबाजी): डेवान कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मिचेल सेंटनर/सिसांदा मागाला, राजवर्धन हंगारगेकर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: तुषार देशपांडे/अंबाती रायडू
मैच प्रीडिक्शन: आज होने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा हावी नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम में मुंबई के मुकाबले बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है. बल्लेबाजी के लिहाज से दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं लेकिन स्पिन विभाग में मुंबई की टीम चेन्नसे से पिछड़ी हुई नजर आती है. फिर चेन्नई के टीम में मुंबई के मुकाबले ऑलराउंडर्स की तादाद भी ज्यादा है.
कब और कहां देखें मैच?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला आज (8 अप्रैल) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अलग-अलग भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें...