David Warner DC vs MI IPL 2023: IPL में मंगलवार रात (11 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन में दिल्ली की लगातार चौथी हार रही. अब तक दिल्ली की टीम इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. अब दिल्ली की इन लगातार हार के पीछे क्रिकेट फैंस डेविड वॉर्नर को जिम्मेदार मान रहे हैं. फैंस का कहना है कि डेविड वॉर्नर बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं और यही दिल्ली की हार का कारण बन रहा है. सोशल मीडिया पर उनके लिए 'स्वार्थी खिलाड़ी' और 'वनडे वर्ल्ड कप की प्रैक्टिस' जैसे रिमार्क आ रहे हैं.
डेविड वॉर्नर इस IPL में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. 4 मैचों में वह 209 रन जड़ चुके हैं. उनसे आगे केवल शिखर धवन (225) मौजूद हैं. डेविड वॉर्नर ने चार में से तीन पारियों में फिफ्टी जमाई है. वह अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जो दिल्ली के लिए हर मैच में रन बना रहे हैं. ऑलराउंडर अक्षर पटेल को छोड़ दिया जाए तो इस टीम के बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इसके बावजूद डेविड वॉर्नर को इन आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है.
डेविड वॉर्नर केवल अपने धीमी बल्लेबाजी के लिए फैंस के टारगेट पर हैं. वह पिछले चार मैचों में महज 114.83 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं. हालांकि उनका यह धीमा स्ट्राइक रेट इसलिए है क्योंकि दिल्ली की टीम हर मुकाबले में अपने शुरुआती विकेट जल्दी-जल्दी गंवा रही है. इस कारण वॉर्नर को धीमी बल्लेबाजी कर एक छोर संभालना पड़ रहा है. बीती रात (11 अप्रैल) भी यही हुआ. मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर वॉर्नर टिके रहे. उन्होंने 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. लेकिन फैंस के मुताबिक, वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी से दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाजों पर दबाव बनता है और वह बड़े शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जाते हैं. देखें, डेविड वॉर्नर के लिए कैसे आ रहे हैं रिएक्शन...
यह भी पढ़ें...
Domestic Cricket: 28 जून से शुरू होगा नया घरेलू सीजन, ऐसा है दलीप से लेकर रणजी ट्रॉफी तक का शेड्यूल