MI vs DC: दिल्ली ने मुंबई को 129 रनों पर रोका, अक्षर पटेल और आवेश खान ने झटके तीन-तीन विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल और आवेश खान ने कमाल की गेंदबाज़ी की. अक्षर ने डिकॉक, सूर्यकुमार और सौरभ तिवारी को पवेलियन भेजा. वहीं आवेश ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुल्टर नाइल को आउट किया.
Mumbai vs Delhi: शारजाह में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स के सामने 20 ओवर में महज़ 129 रन ही बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल और आवेश खान ने कमाल की गेंदबाज़ी की. अक्षर ने डिकॉक, सूर्यकुमार और सौरभ तिवारी को पवेलियन भेजा. वहीं आवेश ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुल्टर नाइट को आउट किया. वहीं मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें आवेश खान ने आउट किया. इसके बाद क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की. लेकिन डिकॉक अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंदो में एक चौके और एक छक्के की बदौलत 19 रन बनाए.
इसके बाद शानदार लय में दिख रहे सूर्यकुमार यादव भी अक्षर पटेल का शिकार बने. वह 26 गेंदो में दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मुंबई की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सूर्य के आउट होने के बाद सौरभ तिवारी 15 और कीरन पोलार्ड 06 रन बनाकर आउट हो गए.
87 रनों पर आधी पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद पांड्या भाइयों पर स्कोर को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन हार्दिक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और 18 गेंदो में दो चौकों की मदद से सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद कुल्टर नाइट एक रन पर पवेलियन लौट गए. हालांकि, अंतिम क्षणों में जयंत यादव ने चार गेंदो में 11 और पारी की अंतिम बॉल पर क्रुणाल पांड्या द्वारा लगाए गए छक्के की बदौलत मुंबई की टीम 129 रन बना सकी. क्रुणाल पांड्या 15 गेंदो में 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए आवेश खान ने अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुल्टर नाइल को आउट किया. वहीं अक्षर पटेल ने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट झटके. उन्होंने डिकॉक, सूर्यकुमार और सौरभ तिवारी को पवेलियन भेजा. इसके अलावा आऱ अश्विन और एनरिक नॉर्टजे को एक-एक सफलता मिली.