Mumbai Indians vs Delhi Capitals: शारजाह में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. वहीं स्टार बल्लेबाज़ों के सजी मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. दिल्ली की टीम में सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है. वहीं ललित यादव इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. लेग स्पिनर राहुल चाहर की जगह आज ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दिया गया है.
टॉस के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. जब हम यहां पिछली बार खेले थे तो लक्ष्य का पीछा करना सही रहा था. आज ललित यादव टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है."
वहीं टॉस के बाद मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा, "मैं पहले बॉलिंग और बैटिंग करने को लेकर कंफ्यूज़ था. हम अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और बड़ा स्कोर बनाना होगा. हमें पता है कि हम प्वाइंट टेबल में कहां हैं, लेकिन हमें अपने खेल पर फोकस करने की ज़रूरत है, जो हमारे हाथों में है. राहुल चाहर की जगह आज जयंत यादव टीम में आए हैं."
आठ जीत के बाद प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात दी थी.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, आवेश खान और एनरिक नॉर्टजे.