MI vs DD: रोहित ने चली ऐसी चाल कि वानखेड़े में आया रिकॉर्ड तूफान!
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती है. दोनों ही टीम को अपने पहले जीत की तलाश है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 195 रनों का विशाल स्कोर रखा है. तेज शुरुआत के बाद मुंबई की टीम अंत में सात विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती है. दोनों ही टीम को अपने पहले जीत की तलाश है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 195 रनों का विशाल स्कोर रखा है. तेज शुरुआत के बाद मुंबई की टीम अंत में सात विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी.
सूर्यकुमार और लुइस ने दी रिकॉर्ड शुरुआत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव किया. कप्तान रोहित शर्मा पहले दो मुकाबले में फेल रहे थे, उन्होंने खुद को टॉप ऑर्डर से बाहर रखते हुए इन-फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एविन लुइस के साथ सलामी जोड़ी के रूप में भेजा. रोहित और टीम मैनेजमेंट का ये फैसला मैदान पर इस कदर धमाल मचाएगा इस बात की उम्मीद किसी ने भी नहीं लगाई होगी. दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए दो नए रिकॉर्ड बनाए.
सूर्य और लुइस की जोड़ी ने दिल्ली के गेंदबाजों का हाल बेहाल करते हुए आईपीएल में मुंबई के लिए नया इतिहास रचा. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर लुइस ने शहबाज नदीम की गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई का अर्द्धशतक पूरा किया जो अब तक के इतिहास में मुंबई इंडियंस की सबसे तेज अर्द्दशतकीय शुरुआत है. दोनों यहीं नहीं रूके और पावरप्ले में दिल्ली के सभी चार गेंदबाजी की जमकर धुनाई कर दी. पावरप्ले खत्म होते-होते मुंबई के खाते में 84 रन जुड़ चुके थे जो कि उनका पावरप्ले के दौरान अब तक का सबसे तेज और सबसे बड़ा स्कोर है.
लड़खड़ाई मुंबई की पारी
पावरप्ले खत्म होने के वक्त नए सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 20 गेंद पर 41 रन बनाकर खेल रहे थे जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. दूसरी ओर लुइस ने 16 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और तीन गगनभेदी छक्के शामिल थे. लुइस आईपीएल में अपने पहले अर्द्दशतक से चूक गए. उन्हें राहुल टेवटिया ने जेसन रॉय के हाथों मिड ऑफ बाउंड्री पर कैच कराया. अपनी तूफानी पारी में लुइस ने चार चौके और इतनी ही बार गेंद को मैदान के बाहर भेजा.
लुइस के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने 29 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. लेकिन दो रन जोड़ने के बाद टेवटिया की गेंद पर LBW हो कर पवेलियन लौट गए. तीसरे नंबर पर इशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे जबकि रोहित चौथे नंबर पर. दोनों के ऊपर तेज शतकीय शुरुआत (9 ओवर में 102 रन) को बड़े स्कोर में बदलने की जिम्मेदारी थी. किशन आज बेहतरीन लय में दिखे और 23 गेंद पर तेज 46 रन बनाकर आउट हुए. इशान के बाद अगली ही गेंद पर क्रिस्टिय ने पोलार्ड को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया.
एक समय मुंबई 230 के करीब जाती दिख रही थी लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने अंतिम के ओवरों में मुंबई के विकेट जल्द चटकाकर वापसी की. मेजबान मुंबई के बड़े स्कोर की उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा पर थी लेकिन रोहित एक बार फिर फ्लॉप रहे और 18 रन बनाकर पवेलयिन लौट गए. अंत में मुंबई इंडियंस 194 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए ये स्कोर काफी रहता है या नहीं इसका जवाब अगली पारी में मिल जाएगा.
डेयरडेविल्स की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, राहुल तेवतिया और डैन क्रिस्टियन ने दो-दो विकेट चटकाए