MI vs GT, IPL 2023, Mumbai Indians, Suryakumar Yadav: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. यह सूर्या के आईपीएल करियर का पहला शतक है. इसके साथ ही सूर्या ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. 


गुजरात के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड


इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने आज नाबाद 103 रन की पारी खेली. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने इसी सीजन गुजरात के खिलाफ 92 रन बनाए थे. इससे पहले पिछले सीजन जोस बटलर ने गुजरात के खिलाफ 89 रन बनाए थे. वहीं इसी सीजन वेंकटेश अय्यर ने गुजरात के खिलाफ 83 रन बनाए थे.  


सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाम गुजरात


103* - सूर्यकुमार यादव (मुंबई), मुंबई, आज
92 - रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई), अहमदाबाद, 2023
89 - जोस बटलर (राजस्थान), कोलकाता, 2022
83 - वेंकटेश अय्यर (कोलकाता), अहमदाबाद, 2023


इस क्लब में शामिल हुए


सूर्यकुमार यादव अब मुंबई के लिए हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल 2008 में मुंबई के सनथ जयसूर्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली थी. इसके बाद आईपीएल 2012 में रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नाबाद 109 रन बनाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सूर्याकुमार यादव आ गए हैं. लिस्ट में चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर है. वहीं पांचवें नंबर पर लेंडल सिमंस हैं. 


मुंबई के लिए हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर


114* - सनथ जयसूर्या बनाम चेन्नई, मुंबई, 2008
109* - रोहित शर्मा बनाम कोलकाता, कोलकाता, 2012
103* - सूर्यकुमार यादव बनाम गुजरात, मुंबई, आज
100 * - सचिन तेंदुलकर बनाम KTK, मुंबई, 2011
100* - लेंडल सिमंस बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2014


ये भी पढ़ें: 


IPL 2023: राशिद खान की खतरनाक बॉलिंग के आगे फेल हुए मुंबई इंडियंस के ओपनर्स, एक ही ओवर में भेजा पवेलियन