Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कोलकाता ने मुंबई से पहले हाफ में मिली हार का बदला भी ले लिया. मुंबई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. 


कोलकाता की इस जीत के हीरो रहे वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी. अय्यर ने 30 गेंदो में 53 रन बनाए. वहीं राहुल ने 40 गेंदो में नाबाद 72 रनों की पारी खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. 


वेंकटेश अय्यर ने जड़ा आईपीएल का पहला अर्धशतक


सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 30 गेंदो में 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली. पहली गेंद से ही वह मुंबई के बल्लेबाज़ों पर हावी रहे. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.67 का रहा. आईपीएल में यह अय्यर का पहला अर्धशतक है. 


वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए राहुल त्रिपाठी ने 42 गेंदो में नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और तीन छक्के निकले. इसके अलावा इयोन मोर्गन ने सात और नितीश राणा ने नाबाद पांच रन बनाए. 


प्वाइंट टेबल में हुआ फेर बदल


कोलकाता की 9 मैचों में यह चौथी जीत है. इसके साथ ही केकेआर की टीम प्वाइंट टेबल में आठ अंको के साथ चौथे नंबर पर आ गई है. साथ ही उसका नेट रन रेट भी प्लस में हो गया है. वहीं मुंबई इंडियंस चौथे नंबर से छठे स्थान पर लुढ़क गई है.