MI vs KKR: कोलकाता ने जीता टॉस, रोहित शर्मा की हुई वापसी, जानें दोनों टीमों की Playing 11
Mumbai vs Kolkata: मुंबई इंडियंस की टीम में आज रोहित शर्मा की वापसी हो गई है. हालांकि, हार्दिक पांड्या आज भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Mumbai vs Kolkata: आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मुंबई इंडियंस की टीम में आज रोहित शर्मा की वापसी हो गई है. हालांकि, हार्दिक पांड्या आज भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
टॉस के बाद इयोन मोर्गन ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. इसने पहले गेम में काम किया और हम उसी फॉर्मूले पर चल रहे हैं. हम आज सेम टीम के साथ खेल रहे हैं."
टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "अच्छा लग रहा है. हमने टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनमोल दुर्भाग्य से इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. क्रिकेट की कुछ बुनियादी बातें जो छूट गईं, हमें सही करने की जरूरत है. हमने इसके बारे में बात की है और उम्मीद है कि हम आज इसे अमल में ला पाएंगे."
Mumbai vs Kolkata Head to Head
आईपीएल के इतिहास में अब तक मुंबई और कोलकाता की टीमें कुल 28 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान मुंबई का पलड़ा काफी भारी रहा है. मुंबई की टीम कोलकाता के खिलाफ 22 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं कोलकाता को सिर्फ छह मैचों में ही जीत मिली है. मुंबई के खिलाफ कोलकाता का जीत प्रतिशत 21.43 है. वहीं कोलकाता के खिलाफ मुंबई का जीत प्रतिशत 78.57 है.
पहले हाफ में जब भिड़े थे मुंबई और कोलकाता
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब कोलकाता और मुंबई आमने-सामने थे तो मुंबई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 152 रन बनाए थे. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने उस मैच में पांच विकेट झटके थे. हालांकि, कोलकाता की टीम जवाब में 142 रन ही बना सकी थी और उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.