राहुल ने अपनी शतकीय पारी में महज 64 गेंदों का सामना किया और छह चौके और इतने ही छक्के मारे. यह उनका पहला आईपीएल शतक है. क्रिस गेल ने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और सात छक्के जड़े.
गेल और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 116 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. इस साझेदारी को बेहरनडॉर्फ ने तोड़ा. गेल के बाद डेविड मिलर (7) करुण नायर (5) को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा. इसके बाद दो गेंदों पर दो चौके जड़ने के बाद सैम करन बुमराह का शिकार बने.
मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 57 रन देकर दो, जेसन बेहरनडॉर्फ ने चार ओवर में 35 रन देकर एक और जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 38 रन देकर एक विकेट झटका.