मुंबई से टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे राहुल और क्रिस गेल ने पंजाब को शानदार शुरूआत दी. राहुल ने गेल के साथ पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. गेल के जाने के बाद कुछ देर के लिए वो शांत रहे लेकिन आखिरी के ओवरों में उनका बल्ला खूब बोला.
राहुल ने अपनी 100 रनों की ये पारी 156 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ खेली. उन्होंने पारी में 6 लंबे छक्के और छह चौके जड़े और टीम को 197 रन के स्कोर तक पहुंचाया. राहुल ने पारी के 19वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदों पर लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़ा.
आपको बता दें कि इस मुबाकले में क्रिस गेल ने भी 36 गेंदों पर सात छक्के और तीन चौके की मदद से 63 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के दमदार प्रर्दशन के दम पर पंजाब ने मुंबई को 198 रनों का लक्ष्य दिया है.