MI vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से दी मात, हार्दिक पांड्या ने खेली शानदार पारी
IPL 2021: मुंबई इंडियंस (MI) ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को मात दी. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और सौरभ तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी की.
LIVE
Background
MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस (MI) मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के मैच नंबर 42 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. मुंबई (MI) को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने लगातार तीन हार के साथ अपने यूएई चरण की शुरुआत की है. आईपीएल अंक तालिका में मुंबई की टीम सातवें स्थान पर है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी गेम जीता और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
दोनों टीमों के फिलहाल आठ अंक हैं लेकिन पंजाब का नेट रन रेट बेहतर है. इन दोनों के पास इस साल के आईपीएल अभियान में चार मैच बचे हैं और दोनों में से किसी एक टीम के अधिकतम 16 अंक हो सकते हैं. पिछली बार जब दोनों टीमें इस सीजन मैच नंबर 17 में एक दूसरे के खिलाफ खेली थी, तब पंजाब ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी.
हेड-टू-हेड: 27 गेम एमआई - 14, पीबीकेएस - 13
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमों का सामना 27 बार हो चुका है. जिसमें 14 बार मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है. जबकि 13 बार पंजाब ने जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमें शानदार है. ऐसे में मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का देखने को मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी की पिच धीमी है. लेकिन फ्लडलाइट्स में बल्लेबाजी आसान हो जाती है, खासकर सेकेंड हाफ में. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने फैसला कर सकती है. मंगलवार को होने वाले मुकाबले में स्पिनरों की बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जिमी नीशम, अनुकुल रॉय, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस
ये भी पढ़ें:
सनराइजर्स के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा- युवाओं को मौका देने के लिये वॉर्नर को बाहर किया
2013 स्पॉट फिक्सिंग पर श्रीसंत ने दिया बड़ा बयान- मैं 10 लाख रुपये के लिए ऐसा क्यों करूंगा
MI vs PBKS : मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता मैच
पंजाब के दिये 136 रनों के टारगेट को मुंबई की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पांड्या ने छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ मुंबई की टीम आईपीएल के दूसरे हाफ में जीत की पटरी पर लौट आई है. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की आक्रामक पारी खेली, उनके अलावा पोलार्ड ने भी 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 15 रन बनाये. मुंबई को 2 ओवर में जीत के लिये 16 रनों की आवश्यकता थी, जिसे पांड्या ने 19वें ओवर में भी हासिल कर लिया. उन्होंने शमी के ओवर में 17 रन बनाए.
MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 18 ओवर के बाद 120/4
हार्दिक पांड्या 25 गेंदों पर 24 रन और कीरोन पोलार्ड 06 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अर्शदीप ने इस ओवर में 13 रन दिये. उनके इस ओवर में पोलार्ड ने एक चौका और एक छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 12 गेंदों पर 16 रनों की दरकार है.
MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 17 ओवर के बाद 107/4
हार्दिक पांड्या 22 गेंदों पर 23 रन और कीरोन पोलार्ड 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. शमी ने इस ओवर में 11 रन दिये. उनके इस ओवर में पाड्या ने एक चौका और एक छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 18 गेंदों पर 29 रनों की दरकार है.
MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 16 ओवर के बाद 96/4
सौरभ तिवारी के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये कीरेन पोलार्ड आए हैं. हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 12 रन और पोलार्ड 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. नाथन एलिस ने इस ओवर में चार रन दिये और 1 विकेट चटकाया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 24 गेंदों पर 40 रनों की दरकार है.
नाथन एलिस ने सौरभ तिवारी को भेजा पवेलियन, मुंबई को लगा चौथा झटका
नाथन एलिस ने सौभव तिवारी को आउट कर पंजाब को चौथी सफलता दिलाई. तिवारी 37 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 2 छक्के लगाये. उनका कैच राहुल चाहर ने पकड़ा.