MI vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से दी मात, हार्दिक पांड्या ने खेली शानदार पारी

IPL 2021: मुंबई इंडियंस (MI) ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को मात दी. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और सौरभ तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी की.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Sep 2021 11:21 PM
MI vs PBKS : मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता मैच

पंजाब के दिये 136 रनों के टारगेट को मुंबई की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पांड्या ने छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ मुंबई की टीम आईपीएल के दूसरे हाफ में जीत की पटरी पर लौट आई है. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की आक्रामक पारी खेली, उनके अलावा पोलार्ड ने भी 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 15 रन बनाये. मुंबई को 2 ओवर में जीत के लिये 16 रनों की आवश्यकता थी, जिसे पांड्या ने 19वें ओवर में भी हासिल कर लिया. उन्होंने शमी के ओवर में 17 रन बनाए.

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 18 ओवर के बाद 120/4


हार्दिक पांड्या 25 गेंदों पर 24 रन और कीरोन पोलार्ड 06 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अर्शदीप ने इस ओवर में 13 रन दिये. उनके इस ओवर में पोलार्ड ने एक चौका और एक छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 12 गेंदों पर 16 रनों की दरकार है.  

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 17 ओवर के बाद 107/4

हार्दिक पांड्या 22 गेंदों पर 23 रन और कीरोन पोलार्ड 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. शमी ने इस ओवर में 11 रन दिये. उनके इस ओवर में पाड्या ने एक चौका और एक छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 18 गेंदों पर 29 रनों की दरकार है.  

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 16 ओवर के बाद 96/4

सौरभ तिवारी के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये कीरेन पोलार्ड आए हैं. हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 12 रन और पोलार्ड 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. नाथन एलिस ने इस ओवर में चार रन दिये और 1 विकेट चटकाया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 24 गेंदों पर 40 रनों की दरकार है.  

नाथन एलिस ने सौरभ तिवारी को भेजा पवेलियन, मुंबई को लगा चौथा झटका

नाथन एलिस ने सौभव तिवारी को आउट कर पंजाब को चौथी सफलता दिलाई. तिवारी 37 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 2 छक्के लगाये. उनका कैच राहुल चाहर ने पकड़ा. 

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 92/3

हार्दिक पांड्या 14 गेंदों पर 11 रन और सौरभ तिवारी 36 गेंदों पर 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रवि बिश्नोई के इस ओवर में 8 रन आये. तिवारी ने इस ओवर में एक छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 30 गेंदों पर  44 रनों की दरकार है.  

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 14 ओवर के बाद 84/3

हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 10 रन और सौरभ तिवारी 32 गेंदों पर 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अर्शदीप सिंह के इस ओवर में 6 रन आये. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 36 गेंदों पर 52 रनों की दरकार है. 

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 13 ओवर के बाद 78/3

हार्दिक पांड्या 09 गेंदों पर 07 रन और सौरभ तिवारी 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. नाथन एलिस के इस ओवर में 3 रन आये. उन्होंने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 42 गेंदों पर 58 रनों की दरकार है.  

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 12 ओवर के बाद 75/3


हार्दिक पांड्या 6 गेंदों पर 06 रन और सौरभ तिवारी 26 गेंदों पर 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अर्शदीप के इस ओवर में 07 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 48 गेंदों पर 61 रनों की दरकार है.  

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 11 ओवर के बाद 68/3


क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये हार्दिक पांड्या आये हैं. हार्दिक पांड्या 6 गेंदों पर 06 रन और सौरभ तिवारी 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. बिश्नोई के इस ओवर में 06 रन आये. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 54 गेंदों पर 68 रनों की दरकार है.  

शमी ने डिकॉक को किया बोल्ड, मुंबई को लगा तीसरा झटका

मोहम्मद शमी ने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर पंजाब की टीम को तीसरी सफलता दिलाई. डिकॉक 29 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस इनिंग दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. मुंबई का स्कोर 10 ओवर के बाद 62/3 

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 9 ओवर के बाद 54/2

क्विंटन डी कॉक 26 गेंदों पर 22 रन और सौरभ तिवारी 17 गेंदों पर 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हरप्रीत बरार के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में एक सौरभ तिवारी ने छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 66 गेंदों पर 82 रनों की दरकार है.  

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 8 ओवर के बाद 43/2

क्विंटन डी कॉक 25 गेंदों पर 21 रन और सौरभ तिवारी 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बिश्नोई के इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये 72 गेंदों पर 93 रनों की दरकार है. 

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 ओवर के बाद 35/2

क्विंटन डी कॉक 20 गेंदों पर 14 रन और सौरभ तिवारी 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मार्करम के इस ओवर में 5 रन आये.  मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. मुंबई को जीत के लिये अभी 78 गेंदों पर 101 रनों की दरकार है. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का जारी है. 

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 ओवर के बाद 30/2

क्विंटन डी कॉक 17 गेंदों पर 11 रन और सौरभ तिवारी 08 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नाथन एलिस के इस ओवर में 5 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. दोनों बल्लेबाज समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. मुंबई को जीत के लिये अभी 84 गेंदों पर 106 रनों की दरकार है. 

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 ओवर के बाद 25/2

मुंबई की टीम इस वक्त मुश्किल में नजर आ रही है. क्विंटन डी कॉक 15 गेंदों पर 10 रन और सौरभ तिवारी 04 गेंदों पर 06 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मार्करम के इस ओवर में 7 रन आये.  उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर तिवारी ने चौका लगाया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. 

रवि बिश्नोई ने एक ओवर में चटकाये 2 विकेट

रवि बिश्नोई ने पहले रोहित शर्मा को आउट किया. उनका कैच मंदीप सिंह ने पकड़ा. रोहित 10 गेंदों पर 08 रन बनाकर आउट हुए. इसकी अगली गेंद पर बिश्नोई ने सूर्यकुमार को बोल्ड कर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने एक ही ओवर में मैच का रुख बदल दिया है. मुंबई का स्कोर 4 ओवर के बाद 18/2 

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 ओवर के बाद 15/0

क्विंटन डी कॉक 09 गेंदों पर 06 रन और रोहित शर्मा 09 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह के इस ओवर में 3 रन आये. उन्होंने इस ओवर में काफी अच्छी बॉलिंग की. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. पंजाब की टीम विकेट चटकाने का पूरा प्रयास कर रही है.

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 ओवर के बाद 12/0

मुंबई को जीत के लिये 136 रन बनाने हैं. क्विंटन डी कॉक 3 गेंदों पर 03 रन और रोहित शर्मा 9 गेंदों पर 08 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मोहम्मद शमी के इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में रोहित शर्मा ने एक चौका लगाया.

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस का स्कोर 1 ओवर के बाद 6/0

मुंबई को जीत के लिये 136 रनों का लक्ष्य मिला है. क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं. एडेन मार्करम के इस ओवर में 6 रन आये. दोनों टीमें इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगी.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 20 ओवर के बाद 135/6

पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 135 रन बनाए. मुंबई को जीत के लिये 136 रनों का लक्ष्य मिला है. हरप्रीत बरार ने 19 गेंदों पर नाबाद 14 रन और नाथन एलिस ने नाबाद 6 रन बनाए. मुंबई की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने और राहुल चाहर ने 1-1, और बुमराह और पोलार्ड ने 2-2 विकेट चटकाये.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 19 ओवर के बाद 127/6


बुमराह ने इस ओवर में पांच रन दिये और हुड्डा का विकेट चटकाया. हुड्डा 26 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छ्क्का लगाया.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद 122/5

नाथन कूल्टर-नाइल के इस ओवर में 4 रन आये. हरप्रीत बरार 12 गेंदों पर 08 रन और दीपक हुड्डा 25 गेंदों पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंजाब की टीम अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 17 ओवर के बाद 118/5

एडेन मार्करम के आउट होने के बाद हरप्रीत बरार बल्लेबाजी के लिये आये हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 6 रन दिये. हरप्रीत बरार 08 गेंदों पर 07 रन और दीपक हुड्डा 23 गेंदों पर 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में अच्छी बॉलिंग की है.

राहुल चाहर ने एडेन को किया बोल्ड, पंजाब को लगा पांचवां झटका

राहुल चाहर ने एडेन को बोल्ड कर मुंबई को पांचवीं सफलता दिलाई. एडेन मार्करम 29 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके लगाये. पंजाब किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 112/5

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 105/4

ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 15 रन दिये. उनके इस ओवर में तीन चौके लगे. एडेन मार्करम 27 गेंदों पर 38 रन और दीपक हुड्डा 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज आक्रामक रुप में बैटिंग कर रहे हैं और रनों की गति को तेज करने में जुटे हैं.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद 90/4

राहुल चाहर ने इस ओवर में 7 रन दिये. एडेन मार्करम 24 गेंदों पर 29 रन और दीपक हुड्डा 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी हो गई है. वहीं, मुंबई की टीम दोनों की साझेदारी तोड़ने के प्रयास में जुटी है.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद 83/4

क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में 8 रन दिये. एडेन मार्करम 19 गेंदों पर 23 रन और दीपक हुड्डा 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने एक समय में मुश्किलों में घिरी पंजाब की पारी को संभाल लिया है और धीरे-धीरे स्कोर को आगे लेकर जा रहे हैं.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 12 ओवर के बाद 75/4

राहुल चाहर ने इस ओवर में 6 रन दिये. एडेन मार्करम 17 गेंदों पर 21 रन और दीपक हुड्डा 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज समझदारी से स्कोर को आगे लेकर जा रहे हैं. मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 11 ओवर के बाद 69/4

ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 7 रन दिये.  दीपक हुड्डा ने इस ओवर में शानदार छक्का लगाया.  एडेन मार्करम 14 गेंदों पर 18 रन और दीपक हुड्डा 10 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मैच काफी कांटे की टक्कर का जारी है.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद 62/4

नाथन कूल्टर-नाइल ने इस ओवर में 5 रन दिये. उनके इस ओवर में मार्करम ने एक चौका लगाया. एडेन मार्करम 12 गेंदों पर 17 रन और दीपक हुड्डा 06 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज आक्रामक शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 57/4

राहुल चाहर ने इस ओवर में 7 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. पंजाब की टीम के विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किलों में नजर आ रही है. एडेन मार्कराम 9 गेंदों पर 12 रन और दीपक हुड्डा 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. 

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 50/4

जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में चार रन दिया और एक विकेट चटकाया. बुमराह ने पूरन को  Lbw आउट किया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 गेंदों पर 02 रन बनाए. इस वक्त पंजाब की टीम मुश्किलों में  घिरी दिख रही है.

गेल के बाद केएल राहुल को भी पोलार्ड ने भेजा पवेलियन, एक ओवर में चटकाये 2 विकेट

पोलार्ड ने एक ओवर में पंजाब के दो अहम विकेट चटकाये. पहले उन्होंने गेल को आउट किया. फिर केएल राहुल को भी बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया. राहुल 22 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. पंजाब किंग्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 46/3

पंजाब को लगा दूसरा बड़ा झटका, क्रिस गेल लौटे पवेलियन

पोलार्ड ने मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई. उन्हें क्रिस गेल को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया. गेल 4 गेंदों पर 01 रन बनाकर आउट हो गये हैं. गेल के आउट होने के बाद एडेन मार्कराम बैटिंग के लिये आये हैं.

क्रुणाल पांड्या ने मुंबई को दिलाई पहली सफलता, मंदीप को भेजा पवेलियन

क्रुणाल पांड्या ने मंदीप सिंह को Lbw आउट किया. मंदीप 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. पंजाब की टीम को शुरुआत झटका लग गया है. मंदीप के आउट होने के बाद क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिये आये हैं. पंजाब का स्कोर पावर प्ले के बाद 38/1

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 5 ओवर के बाद 35/0

नाथन कूल्टर-नाइल ने ओवर में 3 रन दिये. उन्होंने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. केएल राहुल 18 गेंदों पर 18 रन और मंदीप सिंह 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब को अच्छी शुरुआत दिला दी है.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद 32/0

जसप्रीत बुमराह ने ओवर में 11 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. केएल राहुल 15 गेंदों पर 16 रन और मंदीप सिंह 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. 

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद 21/0

क्रुणाल पांड्या ने ओवर में 9 रन दिये. मंदीप ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. केएल राहुल 10 गेंदों पर 09 रन और मंदीप सिंह 09 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे है.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद 12/0

ट्रेंट बोल्ट ने ओवर में 8 रन दिये. केएल राहुल ने इस ओवर में शानदार चौका लगाया. केएल राहुल 08 गेंदों पर 07 रन और मंदीप सिंह 04 गेंदों पर 04 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 1 ओवर के बाद 4/0

मुंबई की तरफ से पहले ओवर क्रुणाल पांड्या ने फेंका. उन्होंने इस ओवर में चार रन दिये. केएल राहुल 4 गेंदों पर 02 रन और मंदीप सिंह 02 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. पिच बैटिंग के लिये मददगार देखने को मिल रही है.

MI vs PBKS Live Score : जानें टॉस के बाद क्या बोले केएल राहुल

केएल राहुल ने टॉस के बाद कहा मैं टॉस को लेकर थोड़ा कन्फयूज था. पहले बल्लेबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है और हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि एक अच्छा टोटल इस पिच पर क्या होगा. हमने वास्तव में दबाव को अच्छी तरह से नहीं संभाला है. हमें अपने बेसिक्स पर भरोसा करना चाहिए और नतीजों की चिंता नहीं करनी चाहिए. बस एक बदलाव: मयंक की जगह मनदीप सिंह टीम में आये हैं.

MI vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

MI vs PBKS Live Score : जानिए टॉस के बाद क्या बोले रोहित


रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. ये टीम की प्लानिंग है. यह बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी पिच है. एक टीम के रूप में हम समझते हैं कि हम इस समय कहां खड़े हैं और हम यह भी समझते हैं कि हमने अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है. हम जानते हैं कि हमने कहां गलतियां की हैं और उम्मीद है कि आज रात हम इसे ठीक कर लेंगे. इस समय हम जहां खड़े हैं, उसकी वजह से हमें कुछ मुश्किल बदलाव करने पड़े हैं जो हम नहीं करना चाहते थे. कुछ बदलाव इस प्रकार हैं- ईशान किशन की जगह सौरभ तिवारी प्लेइंग इलेवन में है और मिल्ने के स्थान पर नाथन कूल्टर-नाइल टीम में हैं.

MI vs PBKS Live Score : मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन


मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

MI vs PBKS Live Score : मुंबई ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी.

बैकग्राउंड

MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस (MI) मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के मैच नंबर 42 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. मुंबई (MI)  को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.


रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने लगातार तीन हार के साथ अपने यूएई चरण की शुरुआत की है. आईपीएल अंक तालिका में मुंबई की टीम सातवें स्थान पर है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी गेम जीता और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. 


दोनों टीमों के फिलहाल आठ अंक हैं लेकिन पंजाब का नेट रन रेट बेहतर है. इन दोनों के पास इस साल के आईपीएल अभियान में चार मैच बचे हैं और दोनों में से किसी एक टीम के अधिकतम 16 अंक हो सकते हैं. पिछली बार जब दोनों टीमें इस सीजन  मैच नंबर 17 में एक दूसरे के खिलाफ खेली थी, तब पंजाब ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी.


हेड-टू-हेड: 27 गेम एमआई - 14, पीबीकेएस - 13
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमों का सामना 27 बार हो चुका है. जिसमें 14 बार मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है. जबकि 13 बार पंजाब ने जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमें शानदार है. ऐसे में मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का देखने को मिल सकता है.


पिच रिपोर्ट


अबू धाबी की पिच धीमी है. लेकिन फ्लडलाइट्स में बल्लेबाजी आसान हो जाती है, खासकर सेकेंड हाफ में. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने फैसला कर सकती है. मंगलवार को होने वाले मुकाबले में स्पिनरों की बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है.


मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जिमी नीशम, अनुकुल रॉय, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट


पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस


ये भी पढ़ें:


सनराइजर्स के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा- युवाओं को मौका देने के लिये वॉर्नर को बाहर किया


2013 स्पॉट फिक्सिंग पर श्रीसंत ने दिया बड़ा बयान- मैं 10 लाख रुपये के लिए ऐसा क्यों करूंगा


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.