Rohit Sharma In IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा रोहित शर्मा ने कैमरन ग्रीन के साथ अच्छी पार्टनरशिप की. दरअसल, मुंबई इंडियंस को पहला झटका जल्दी लग गया था. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए ईशान किशन सस्ते में पैवियन लौट गए, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन ने टीम को मुश्किल से निकाल लिया.


आईपीएल में रोहित शर्मा के 250 छक्के पूरे


बहरहाल, रोहित शर्मा ने एक बेहद खास फेहरिस्त में अपनी जगद बना ली है. दरअसल, रोहित शर्मा ने आईपीएल में 250 छक्के पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 250 छक्के लगाने वाले महज तीसरे खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा से पहले महज क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स ने यह कारनामा किया है. क्रिस गेल के नाम आईपीएल इतिहास में 357 छक्के दर्ज हैं. जबकि एबी डी विलियर्स ने आईपीएल करियर में 251 छक्के जड़े. इसके अलावा इस फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.


मुंबई इंडियंस के सामने था 215 रनों का लक्ष्य


वहीं, इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना डाले. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान सैम करन ने 55 जबकि हरप्रीत सिंह भाटिया ने बेहतरीन 41 रनों की पारी खेली. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 2 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


MI vs PBKS 1st Innings Highlights: पंजाब ने मुंबई को दिया 215 रनों का विशाल लक्ष्य, सैम करन ने खेली 55 रनों की तूफानी पारी


LSG vs GT, Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 7 रनों से हराया, राहुल अंत तक खेलकर भी नहीं दिला सके जीत