आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का की शुरुआत की. आरसीबी की ओर से मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल इस जीत के हीरो रहे. हर्षल ने अपने चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.


दरअसल मैच में पांच विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस से पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. रोहित ने साल 2009 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. इस मैच में उन्होंने एक हैटट्रिक भी अपने नाम की थी.


आरसीबी ने हर्षल को दिल्ली कैपिटल्स से किया था ट्रेड 


आरसीबी ने अपनी इस जीत के हीरो हर्षल पटेल को इस साल दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था. बता दें कि, हर्षल 2012 से 2017 तक आरसीबी की टीम से ही जुड़े हुए थे. इसके बाद साल 2018 से 2020 तक वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आए. आईपीएल के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने ना सिर्फ टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही ठहराया बल्कि अपनी घर वापसी का शानदार भी शानदार आगाज किया. हर्षल के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.


जीत के बाद हर्षल पटेल ने कहा, "आरसीबी ने जब मुझे खरीदा तो बताया कि मैं उनकी योजना का हिस्सा हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनके भरोसे पर खरा उतरा. मुझे पता नहीं था कि मैं मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज हूं. मैंने पहली बार पांच विकेट लिए और वह भी मुंबई के खिलाफ हासिल किये. इसलिए यह बेहद खास है."


एबी डिविलियर्स भी रहे जीत के हीरो 


आरसीबी की इस जीत में एबी डिविलियर्स का भी अहम योगदान रहा. डिविलियर्स ने 27 गेंदो में 48 रनों की अपनी तूफानी पारी से मुंबई के मुंह से मैच छीन लिया. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले.


यह भी पढ़ें 


MI vs RCB: मुंबई के खिलाफ मिली जीत से बेहद खुश हैं विराट कोहली, मैच के बाद कही ये बड़ी बात


MI vs RCB: रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- पहला मैच जीतने से ज्यादा जरूरी है खिताब जीतना