RCB vs MI: मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. उसके लिए क्रिस लिन ने सबसे अधिक 49 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 और ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया.


वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने पांच विकेट लिए जबकि जैमिसन और सुंदर को एक-एक सफलता मिली. पटेल ने अंतिम ओवर में एक भी रन नहीं दिया जबकि तीन विकेट हासिल किए. इस ओवर में मुंबई के कुल चार विकेट गिरे.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस को 24 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद क्रिस लिन और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की.


सूर्यकुमार 31 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. वहीं लिन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले.


इसके बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई औप उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. एक समय 94 रन पर एक विकेट खोने वाली मुंबई ने 159 रनों पर 9 विकेट गवां दिए. इस दौरान हार्दिक पांड्या 13, कीरन पोलार्ड 07, क्रुणाल पांड्या, 07, मार्को जानेसन 00 और राहुल चहर शून्य पर पवेलियन लौटे.


वहीं आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं काइल जैमीसन और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली.