MI vs RCB: रोमांचक मुकाबले में RCB ने मुंबई को हराया, डिविलियर्स और हर्षल पटेल रहे जीत के हीरो
मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने अंतिम बॉल पर लक्ष्य का पीछा कर लिया.
MI vs RCB: आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने अंतिम बॉल पर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इसके साथ ही आरसीबी ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज़ किया.
आरसीबी की इस जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स और हर्षल पटेल. डिविलियर्स ने 27 गेंदो में 48 रनों की अपनी तूफानी पारी से मुंबई के मुंह से मैच छीन लिया. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले. वहीं हर्षल पटेल ने गेंदबाजी में कमाल किया. उन्होंने अपने चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट झटके. वह आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम लगातार नौवें सीजन में अपने पहले मैच में हारी है. दूसरी ओर आरसीबी ने इससे पहले 2008, 2017 और 2019 में भी सीजन ओपनर खेला था लेकिन उसे पहली बार जीत मिली है.
कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर (10) के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े. 46 रन पर बैंगलोर ने रजत पाटीदार (8) का भी विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद कप्तान और मैक्सवेल स्कोर को 100 के करीब ले गए. हालांकि, कोहली 98 रनों के कुल स्कोर पर 33 रन बनाकर आउट हो गए.
103 के कुल स्कोर पर मैक्सवेल भी आउट हो गए. मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए. बेंगलोर ने इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और इससे मुम्बई का पलड़ा भारी हो गया.
अंतिम तीन ओवर में बेंगलोर को 38 रनों की जरूरत थी. विकेट पर डिविलियर्स थे. वह टीम को जीत के बिल्कुल करीब ले गए. डिविलिर्सस ने 27 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. मुंबई की ओर से मार्को जेनसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस को 24 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद क्रिस लिन और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की.
सूर्यकुमार 31 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. वहीं लिन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले.
इसके बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई औप उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. एक समय 94 रन पर एक विकेट खोने वाली मुंबई ने 159 रनों पर 9 विकेट गवां दिए. इस दौरान हार्दिक पांड्या 13, कीरन पोलार्ड 07, क्रुणाल पांड्या, 07, मार्को जानेसन 00 और राहुल चहर शून्य पर पवेलियन लौटे.
वहीं आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं काइल जैमीसन और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें-
MI vs RCB: मैक्सवेल ने अद्भुत शॉट खेलकर लगाया छक्का, हैरान रह गए कोहली, देखें वीडियो