एबी डिविलियर्स और मोईन अली के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खराब शुरुआत से उबरकर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में सोमवार को सात विकेट पर 171 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. मुंबई की ओर से लसिथ मलिंगा ने 4 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि बेहेरनडोर्फ और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता हाथ लगी.
डिविलियर्स ने 51 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल हैं. मोईन अली ने 32 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की.
मुंबई ने टॉस जीतकर बेंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की. पहले चार ओवर में केवल 21 रन बने और इस बीच जेसन बेहरनडोर्फ ने कप्तान विराट कोहली (आठ) को विकेट के पीछे कैच कराकर बैंगलोर को करारा झटका दिया.
पार्थिव पटेल (20 गेंदों पर 28) ने हालांकि बेहरनडोर्फ के अगले ओवर में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बटोरे, जिससे पावरप्ले तक स्कोर 45 रन की सम्मानजनक स्थिति तक पहुंच पाया. पार्थिव की आक्रामकता एक ओवर तक ही सीमित रही और हार्दिक पंड्या ने धीमी गेंद पर ललचाकर उन्हें हवा में गेंद लहराकर कैच देने के लिए मजबूर किया.
डिविलियर्स और मोईन ने यहां से जिम्मेदारी संभाली. इन दोनों ने न सिर्फ पारी संवारने का बीड़ा उठाया बल्कि लंबे और तगड़े शॉट खेलकर स्कोर बोर्ड भी चलायमान रखा. डिविलियर्स ने विकेट बचाये रखने को भी तरजीह दी और केवल ढीली गेंदों का इंतजार किया लेकिन दूसरे छोर से मोईन ने लंबे शाट जमाने के अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया.
मोईन ने राहुल चहर और हार्दिक पंड्या की गेंदों को छह रन के लिये लहराने के बाद बेहरनडोर्फ के एक ओवर में दो छक्के जड़े. डिविलियर्स ने जहां 41 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया वहीं मोईन ने इसके लिये केवल 31 गेंदें खेली. इसके तुरंत बाद हालांकि उन्होंने मलिंगा की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच थमा दिया. मलिंगा ने इसी ओवर में नये बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (शून्य) को भी पवेलियन भेजा.
इसके बाद डिविलियर्स ने बुमराह की सम्मानजनक गेंदों को भी सीमा रेखा के दर्शन कराये. इस गेंदबाज की तेजी से उठती गेंद उनके हेलमेट से लगी लेकिन इससे डिविलियर्स विचलित नहीं हुए. मलिंगा की गेंद पर आकर्षक छक्का जमाने के बाद वह तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गये. मलिंगा ने अंतिम चार गेंदों पर दो रन दिये और दो विकेट लिये.
MI vs RCB: डिविलियर्स और मोईन अली के अर्धशतकों की बदौलत आरसीबी ने मुंबई को दिया 172 का लक्ष्य
ABP News Bureau
Updated at:
15 Apr 2019 10:31 PM (IST)
MI vs RCB: डिविलियर्स ने 51 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल हैं. मोईन अली ने 32 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -