एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, बैंगलोर को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया
MI vs RCB TOSS: इस मुकाबले में मुंबई की टीम में लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है. उन्हें चोटिल अलजारी जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया गया है. जबकि विराट ने अपनी उस टीम में कोई छेड़ छाड़ नहीं की है जिसने उन्हें इस सीज़न में पहली जीत दिलाई है. यानि आरसीबी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 के 31वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद विराट कोहली की आरसीबी को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया है. विराट की टीम इस बार आईपीएल में बेहद खराब दौर से गुजर रही है, हालांकि पिछले मुकाबले में उन्होंने पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की है. इस एकलौती जीत के बाद अब विराट की सेना अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. साथ ही वो मुंबई से पिछली हार का भी बदला चुकता करना चाहेगी.
वही, बात करें मुंबई की तो उन्होंने अब तक खेले सात मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार गई थी. दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में जीत काफी अहम है.
इस मुकाबले में मुंबई की टीम में लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है. उन्हें चोटिल अलजारी जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया गया है. जबकि विराट ने अपनी उस टीम में कोई छेड़ छाड़ नहीं की है जिसने उन्हें इस सीज़न में पहली जीत दिलाई है. यानि आरसीबी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
टीमें:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा. क्वींटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और जैसन बेहरेनडॉर्फ.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोईन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल और नवदीप सैनी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement