(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RR vs MI: देवदत्त पडिक्कल के आउट होते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, धोनी-रैना की लिस्ट में हुए शामिल
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है.
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा है. इसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही. उसने शुरुआती दो विकेट जल्दी खो दिए, लेकिन ओपनर खिलाड़ी जोस बटलर तूफानी बैटिंग करते नजर आए. इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने आईपीएल में 150 कैच पूरे कर लिए.
राजस्थान के लिए बटलर और यशस्वी ओपनिंग करने आए. इस दौरान यशस्वी महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि इसके ठीक बाद देवदत्त पडिक्कल 7 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. देवदत्त को टाइमल मिल्स ने आउट किया और उनका कैच रोहित ने लिया. रोहित ने यह कैच लेते हुए टी20 मैचों में 150 कैच पूरे कर लिए. वे ऐसा करने वाले चौथै भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले भारत के तीन खिलाड़ी 150 से ज्यादा कैच ले सकते हैं.
टी20 मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं. धोनी ने 200 कैच लिए हैं. जबकि दिनेश कार्तिक दूसरे स्थान पर हैं. कार्तिक ने 192 कैच लिए हैं. वहीं सुरेश रैना 172 कैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं मुंबई के कप्तान रोहित चौथे स्थान पर आ गए हैं. रोहित ने 150 कैच लिए हैं.
टी20 मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी -
- महेंद्र सिंह धोनी - 200 कैच
- दिनेश कार्तिक - 192
- सुरेश रैना - 172
- रोहित शर्मा - 150
यह भी पढ़ें - IPL 2022: युजवेंद्र चहल का मैच देखने के लिए काफी मशक्कत के बाद पहुंचीं थी वाइफ धनश्री, शेयर किया 'मिनी व्लॉग'