MI vs RR : डीकॉक के तूफान में उड़ा राजस्थान, मुंबई ने दर्ज की शानदार जीत
MI vs RR IPL 2021: अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये आईपीएल के 14वें सीजन के 24वें मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया.
172 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ मुंबई ने सात विकेट से जीत दर्ज की. ये मुंबई की इस सीजन तीसरी जीत है. क्विंटन डी कॉक ने 50 गेंदों पर नाबाद 70 रन और कीरेन पोलार्ड ने 8 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए.
क्विंटन डी कॉक 48 गेंदों पर 65 रन और कीरेन पोलार्ड 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रिस मॉरिस के इस ओवर में 16 रन आये. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य मिला है. मुंबई का स्कोर 18 ओवर के बाद 163/3.
क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद कीरेन पोलार्ड बैटिंग के लिये आये हैं. क्विंटन डी कॉक 47 गेंदों पर 64 रन और कीरेन पोलार्ड 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुस्ताफिजुर रहमान के इस ओवर में 7 रन आये और उन्होंने एक विकेट चटकाया. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य मिला है. मुंबई का स्कोर 17 ओवर के बाद 147/3.
मुस्ताफिजुर ने क्रुणाल पांड्या को आउट किया. क्रुणाल ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाये. इस वक्त मुंबई को जीत के लिये 20 गेंदों पर 26 रन चाहिए.
क्विंटन डी कॉक 47 गेंदों पर 64 रन और क्रुणाल पांड्या 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रिस मॉरिस के इस ओवर में 9 रन आये. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य मिला है. मुंबई का स्कोर 16 ओवर के बाद 140/2. उनके इस ओवर में एक चौका लगा.
क्विंटन डी कॉक 45 गेंदों पर 62 रन और क्रुणाल पांड्या 18 गेंदों पर 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. तेवतिया के इस ओवर में 12 रन आये. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य मिला है. मुंबई का स्कोर 15 ओवर के बाद 131/2. तेवतिया के इस ओवर में एक छक्का आया.
क्विंटन डी कॉक 44 गेंदों पर 61 रन और क्रुणाल पांड्या 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेतन सकारिया के इस ओवर में 8 रन आये. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य मिला है. इस वक्त मुंबई की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. मुंबई का स्कोर 14 ओवर के बाद 119/2
क्विंटन डी कॉक 40 गेंदों पर 55 रन और क्रुणाल पांड्या 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 5 रन आये. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य मिला है. दोनों बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. वहीं, राजस्थान विकेट की तलाश में जुटी है.
क्विंटन डी कॉक 37 गेंदों पर 53 रन और क्रुणाल पांड्या 8 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जयदेव उनादकट के इस ओवर में 9 रन आये. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य मिला है. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. क्विंटन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
क्विंटन डी कॉक 33 गेंदों पर 49 रन और क्रुणाल पांड्या 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शिवम दूबे के इस ओवर में 10 रन आये. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य मिला है. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
क्रिस मॉरिस ने सूर्यकुमार को आउट किया. सूर्यकुमार 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाये. राजस्थान की टीम ने मैच में जबरदस्त वापसी की है. मुंबई इंडियंस का स्कोर 10 ओवर के बाद 87/2
क्विंटन डी कॉक 29 गेंदों पर 47 रन और सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.जयदेव उनादकट के इस ओवर में 12 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य मिला है. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
क्विंटन डी कॉक 24 गेंदों पर 36 रन और सूर्यकुमार यादव 7 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुस्ताफिजुर रहमान के इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य मिला है.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिये आये हैं. क्विंटन डी कॉक 21 गेंदों पर 34 रन और सूर्यकुमार यादव 4 गेंदों पर 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 14 रन आये. उनके इस ओवर में तीन चौके लगे. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
पावर-प्ले के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 49/1 . रोहित शर्मा 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का लगाया. क्रिस मॉरिस ने रोहित को आउट कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई. रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिये आये हैं.
मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिल गई है. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. क्विंटन डी कॉक 16 गेंदों पर 23 रन और रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. उनादकट के इस ओवर में 9 रन आये. रोहित शर्मा ने इस ओवर में एक छक्का लगाया.
क्विंटन डी कॉक 13 गेंदों पर 21 रन और रोहित शर्मा 11 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुस्ताफिजुर रहमान के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में डीकॉक ने एक चौका और 1 छक्का जड़ा. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का टारगेट मिला है.
क्विंटन डी कॉक 09 गेंदों पर 09 रन और रोहित शर्मा 9 गेंदों पर 04 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेतन सकारिया के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का टारगेट मिला है.
क्विंटन डी कॉक 5 गेंदों पर 03 रन और रोहित शर्मा 7 गेंदों पर 04 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जयदेव उनादकट के इस ओवर में 3 रन आये. राजस्थान के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का टारगेट मिला है.
क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं. क्विंटन डी कॉक 3 गेंदों पर 01 रन और रोहित शर्मा 3 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेतन सकारिया के इस ओवर में 4 रन आये.
अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 24वें मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग कर रही 2008 की चैम्पियन टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 171 रन बनाए. इसमें जोस बटलर के 41, यशस्वी जायसवाल के 32, कप्तान संजू सैमसन के 42 और शिवम दुबे के 35 न शामिल हैं. मुम्बई की ओर से राहुल चाहर ने दो विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट को भी एक-एक सफलता मिली.
राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिये हैं. मुंबई को जीत के लिये 172 रनों का टारगेट मिला है. डेविड मिलर ने 4 गेंदों पर नाबाद 7 रन और रियान पराग ने 7 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाए.
बुमराह ने दूबे को आउट कर मुंबई को चौथी सफलता दिलाई. शिवम दूबे 31 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाये. दूबे के आउट होने के बाद रियान पराग बैटिंग के लिये आये हैं. राजस्थान का स्कोर 19 ओवर के बाद 159/4
संजू सैमसन 27 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके लगाये. बोल्ट ने सैमसन को बोल्ड किया. राजस्थान का स्कोर 18 ओवर के बाद 155/3
संजू सैमसन 25 गेंदों पर 41 रन और शिवम दूबे 25 गेंदों पर 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बुमराह के इस ओवर में 5 रन आए. राजस्थान की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
संजू सैमसन 23 गेंदों पर 39 रन और शिवम दूबे 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बोल्ट के इस ओवर में 14 रन आए. उनसे इस ओवर में बैक-टू-बैक दो चौके लगे. राजस्थान की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
संजू सैमसन 18 गेंदों पर 26 रन और शिवम दूबे 20 गेंदों पर 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जयंत के इस ओवर में 13 रन आए. राजस्थान की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
संजू सैमसन 15 गेंदों पर 23 रन और शिवम दूबे 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल चाहर के इस ओवर में 4 रन आए. उन्होंने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. राजस्थान की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
संजू सैमसन 13 गेंदों पर 21 रन और शिवम दूबे 13 गेंदों पर 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. नाथन कूल्टर नाइल के इस ओवर में 9 रन आए. उनके इस ओवर में दूबे ने एक चौका लगाया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का जारी है.
संजू सैमसन 11 गेंदों पर 19 रन और शिवम दूबे 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल चाहर के इस ओवर में केवल 8 रन आए. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. राजस्थान की टीम को एक मजबूत शुरुआत मिल गई है.
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद शिवम दूबे बैटिंग के लिये आये हैं. संजू सैमसन 6 गेंदों पर 15 रन और शिवम दूबे 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नाथन कूल्टर नाइल के इस ओवर में केवल 1 रन आया. मुंबई के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल 20 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गये हैं. राहुल चाहर ने मुंबई को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाये. राजस्थान का स्कोर 10 ओवर के बाद 91/2
जोस बटलर के आउट होने के बाद संजू सैमसन बैटिंग के लिये आये हैं. संजू सैमसन 6 गेंदों पर 15 रन और यशस्वी जायसवाल 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में 12 रन आए. उनके इस ओवर में दो चौके लगे. राजस्थान की टीम को ठोस शुरुआत मिल गई है.
जोस बटलर 29 गेंदों पर 34 रन और यशस्वी जायसवाल 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जयंत यादव के इस ओवर में 11 रन आए. उनके इस ओवर में
बटलर ने एक छक्का जड़ा. मुंबई की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
जोस बटलर 25 गेंदों पर 26 रन और यशस्वी जायसवाल 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. नाथन कूल्टर नाइल के इस ओवर में 14 रन आए. उनके इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगा. राजस्थान को एक ठोस शुरुआत मिल गई है.
जोस बटलर 23 गेंदों पर 25 रन और यशस्वी जायसवाल 07 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जयंत यादव के इस ओवर में 13 रन आए. उनके इस ओवर में बटलर ने एक चौका और एक छक्का जड़ा.
जोस बटलर 17 गेंदों पर 12 रन और यशस्वी जायसवाल 07 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में 1 रन आया. मुंबई के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
जोस बटलर 12 गेंदों पर 11 रन और यशस्वी जायसवाल 06 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में जायसवाल ने चौका लगाया. राजस्थान को अच्छी शुरुआत मिल गई है.
जोस बटलर 11 गेंदों पर 10 रन और यशस्वी जायसवाल 01 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में 6 रन आये. बटलर ने बुमराह के इस ओवर में एक चौका लगाया. मुंबई की टीम विकेट चटकाने का प्रयास कर रही है.
जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. जोस बटलर 6 गेंदों पर 05 रन और यशस्वी जायसवाल 00 गेंदों पर 00 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में पांच रन आये. पिच से थोड़ा स्विंग देखने को मिल रहा है.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के बाद कहा हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. पिच पर हम कुछ घास देख सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अच्छा है. हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है. हम हर गेम को एक अलग परिप्रेक्ष्य में खेलते हैं. कप्तानी धीरे-धीरे बेहतर हो रही है. वास्तव में मैं इस भूमिका का आनंद ले रहा हूं.
टॉस जीतने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा हम पहले फील्डिंग करने जा रहे हैं. पिच ठीक दिख रही है, ये चेन्नई से बेहतर है. हम स्कोर का पीछा करने की तरफ देख रहे हैं. यह बहुत बेहतर लग रहा है. हम निडर क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उम्मीद है कि लोग जिम्मेदारी लेंगे. ईशान बाहर हैं और नाथन कूल्टर नाइल टीम में आए हैं. मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों और विपक्ष को देखकर हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है.
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में विकेट थोड़ा धीमा हो सकता है, जिस कारण स्पिनरों को कुछ अधिक मदद मिल सकती है. मिडिल और डेथ ओवर्स में स्कोर बनाना आसान होगा. तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का विकल्प चुन सकती है.
आईपीएल 2021 के मैच नंबर 24 में गुरुवार 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ खेला जाएगा. आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल (DC) के बीच खेला जाएगा. टॉस होने में बेहद कम समय बचा है.
बैकग्राउंड
MI vs RR: मुंबई इंडियंस गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों मुकाबले के लिये पूरी तरह तैयार हैं. मुंबई को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उससे पहले मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से मात दी थी. ऐसे में मुंबई की टीम इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी.
दूसरी तरफ, इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है. मुंबई की तरह राजस्थान ने भी अपने पांच मैचों में से सिर्फ दो जीते हैं. लेकिन उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में छह विकेट से जीत मिली. इस जीत की लय को वह बरकरार रखना चाहेगी.
राजस्थान के पास सीमित संख्या में विदेशी खिलाड़ी बचे हैं. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण पहले ही लीग से बाहर हो चुके हैं. लियाम लिविंगस्टोन और एंड्रयू टाय बायो बबल का हवाला देकर स्वदेश लौट चुके हैं. टीम के पास अब केवल चार ही विदेशी खिलाड़ी बचे हैं.
वहीं, मुंबई के मिडिल ऑर्डर का ना चलना उसकी सबसे बड़ी चिंता रही है. दिल्ली की स्पिन वाली पिच पर उसका अनुभव कुछ काम आ सकता है. दोनों टीमों के खाते में चार चार अंक है. लेकिन मुंबई का नेट रन रेट राजस्थान से बेहतर है और उसे यहां जीत का दावेदार माना जा रहा है.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -