MI vs RR: मुंबई की हार की हैट्रिक, राजस्थान की लगातार तीसरी जीत, बोल्ट-चहल के बाद रियान पराग चमके

IPL 2024, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 27 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी हार है.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 01 Apr 2024 11:02 PM
MI vs RR Full Highlights: राजस्थान ने मुंबई को हराया

ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद रियान पराग की सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान ने मुंबई को 27 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी हार है. वहीं राजस्थान की लगातार तीसरी जीत है. अपने घर पर पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस सिर्फ 125 रन बना सकी थी. इसके बाद गेंदबाजों ने यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर और संजू सैमसन को सस्ते में आउट कर दिया था, लेकिन रियाग पराग ने 39 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिता दिया. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान की जीत अब कंफर्म

रियान पराग ने राजस्थान की जीत लगभग पक्की कर दी है. वह 36 गेंद में 4 चौके और एक छक्के के साथ 38 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ शिवम दुबे छह गेंद में आठ रन पर हैं. राजस्थान को अब जीत के लिए 30 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाने हैं.  

MI vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 100 के पार

14वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. इस ओवर में सात रन आए. बुमराह पर रियान पराग ने एक शानदार चौका जड़ा. राजस्थान को अब जीत के लिए 36 गेंद में सिर्फ 25 रन बनाने हैं. पराग 30 और दुबे 06 रन पर हैं. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान को 42 गेंद में चाहिए सिर्फ 32 रन

13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 विकेट पर 94 रन हो गया है. राजस्थान को 42 गेंद में अब सिर्फ 32 रन चाहिए. रियान पराग 28 गेंद में 25 और शुभम दुबे दो गेंद में पांच रन पर हैं. दुबे ने आते ही सामने की तरफ एक चौका लगाया. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान का चौथा विकेट गिरा

13वें ओवर में 88 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिर गया है. रविचंद्रन अश्विन 16 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आकाश मधवान ने आउट किया. यह उनकी तीसरी सफलता है. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 87/3

पीयूष चावला ने 12वां ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन आए. 12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 87 रन है. अश्विन 15 गेंद में 11 और पराग 25 गेंद में 23 रन पर हैं. दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

MI vs RR Live Score: 11वें ओवर में आए 11 रन

गेराल्ड कोएत्जी ने 11वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 11 रन आए. एक चौका रियान पराग ने जड़ा, वहीं एक चौका अश्विन ने लगाया. 11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 84 रन है. अश्विन 12 गेंद में 15 और पराग 22 गेंद में 21 रन पर हैं. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 73/3

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 73 रन है. रियान पराग 18 गेंद में दो चौकों के साथ 16 रन पर हैं. उनके साथ रवि अश्विन सात गेंद में 09 रन पर हैं. राजस्थान को अब 60 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 53 रन चाहिए. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 68/3

9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 68 रन है. रियान पराग 14 गेंद में दो चौकों के साथ 14 रन पर हैं. उनके साथ रवि अश्विन सात गेंद में छह रन पर हैं. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 68/3

9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 68 रन है. रियान पराग 14 गेंद में दो चौकों के साथ 14 रन पर हैं. उनके साथ रवि अश्विन सात गेंद में छह रन पर हैं. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 59/3

8वां ओवर गेराल्ड कोएत्जी ने किया. इस ओवर में रियान पराग ने दो चौके जड़े. 8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 60 रन हो गया है. राजस्थान को अब जीत के लिए 72 गेंद में सिर्फ 66 रन बनाने हैं. रियान पराग 12 गेंद में 13 रन पर हैं. वहीं उनके साथ अश्विन तीन गेंद में दो रन पर हैं.  

MI vs RR Live Score: राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा

सातवें ओवर में 48 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. जोश बटलर 16 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आकाश मधवाल ने पवेलियन भेजा. 7 ओवर में राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 50 रन है. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 46/2

6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट पर 46 रन है. रॉयल्स को अब जीत के लिए 84 गेंद में सिर्फ 80 रन बनाने हैं. जोश बटलर 14 गेंद में 12 रन पर हैं. वहीं रियान पराग छह गेंद में दो रन पर हैं. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा

पांचवें ओवर में 42 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिर गया है. संजू सैमसन 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. वह मधवाल की गेंद पर बल्ला लगने के बावजूद बोल्ड आउट हो गए. अब जोश बटलर और रियान पराग क्रीज पर हैं. 

MI vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 41/1

जसप्रीत बुमराह के ओवर में भी दो चौके आए. 4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 41 रन है. सैमसन 9 गेंद में 12 और जोश बटलर 9 गेंद में 10 रन पर खेल रहे हैं. 

MI vs RR Live Score: काफी महंगे साबित हो रहे मफाका

तीसरा ओवर क्वेना मफाका ने किया. इस ओवर में 13 रन आए. दो चौके सैमसन ने लगाए, वहीं एक चौका बटलर ने जड़ा. 3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 30 रन है. मफाका दो ओवर में एक विकेट लेकर 23 रन दे चुके हैं. 

MI vs RR Live Score: बुमराह ने फेंका वाइड का चौका, स्कोर 17/1

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में एक वाइड का चौका फेंक दिया. इस तरह राजस्थान को फ्री के पांच रन मिल गए. दो ओवर में राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 17 रन हो गया है. बुमराह के ओवर में कुल सात रन आए. हालांकि, अभी तक जोश बटलर और संजू सैमसन ने खाता नहीं खोला है. 

MI vs RR Live Score: क्वेना मफाका ने जायसवाल को किया आउट

पहले ओवर में क्वेना मफाका ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. जायसवाल दो चौके जड़ने के बाद आउट हुए. राजस्थान ने 10 रनों पर पहला विकेट गंवाया. 

MI vs RR Live Score: 125 रन बना सकी मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं नांद्रे बर्गर को दो सफलता मिलीं. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस शून्य पर आउट हुए. वहीं ईशान किशन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद हार्दिक पांड्या 21 गेंद में 34 और तिलक वर्मा 29 गेंद में 32 रन ने पारी को संभाला, लेकिन कप्तान के आउट होते ही बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे. 

MI vs RR Live Score: मुंबई इंडियंस का 9वां विकेट गिरा

19वें ओवर में 114 रनों पर मुंबई इंडियंस ने 9वां विकेट गंवा दिया है. टिम डेविड 24 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नांद्रे बर्गर ने पवेलियन भेजा. वह छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. 

MI vs RR Live Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 114/8

18 ओवर की समाप्ति पर मुंबई इंडियंस का स्कोर 8 विकेट पर 114 रन है. टिम डेविड 21 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रनों पर हैं. उनके साथ टिम डेविड पांच गेंद में दो रनों पर हैं.  

MI vs RR Live Score: मुंबई इंडियंस का 8वां विकेट गिरा

17वें ओवर में 111 रनों के स्कोर पर मुंबई इंडियंस का आठवां विकेट गिर गया है. गेराल्ड कोएत्जी 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए. अब टिम डेविड के साथ जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं. मुंबई की नजरें किसी तरह स्कोर 140 के पार जाने पर रहेंगी. 

MI vs RR Live Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 111/7

16 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 विकेट पर 111 रन है. टिम डेविड 16 गेंद में एक चौके के साथ 16 रन पर हैं. वहीं गेराल्ड कोएत्जी छह गेंद में चार रन पर हैं. 

MI vs RR Live Score: 100 के पार हुआ मुंबई का स्कोर

15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 विकेट पर 102 रन है. टिम डेविड 12 गेंद में 9 रन पर हैं. उनके साथ गेराल्ड कोएत्जी चार गेंद में तीन रन पर हैं. दोनों के बीच 10 गेंद में सात रनों की साझेदारी हुई है.  

MI vs RR Live Score: मुंबई का सातवां विकेट गिरा, तिलक वर्मा आउट

14वें ओवर में 95 रनों पर मुंबई इंडियंस ने सातवां विकेट गंवा दिया है. तिलक वर्मा 29 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से दो छक्के निकले. अब टिम डेविड और गेराल्ड कोएत्जी क्रीज पर हैं.  

MI vs RR Live Score: मुंबई का स्कोर 95/6

13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 विकेट पर 95 रन है. तिलक वर्मा 27 गेंद में 32 रन पर खेल रहे हैं. वह अब तक दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं उनके साथ टिम डेविड छह रन पर हैं. दोनों अब कुछ ओवर संयम से खेल सकते हैं. 

MI vs RR Live Score: मुंबई का स्कोर 89-6

12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 विकेट पर 89 रन है. तिलक वर्मा 23 गेंद में 27 रन पर हैं. वह अब तक दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं उनके साथ टिम डेविड पांच रन पर हैं. दोनों अब कुछ ओवर संयम से खेल सकते हैं. 

MI vs RR Live Score: मुंबई का छठा विकेट गिरा

12वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने छठा विकेट गंवा दिया है. आवेश खान ने पीयूष चावला को आउट कर मुंबई को छठा झटका दिया. वह तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब तिलक वर्मा के साथ टिम डेविड क्रीज पर हैं. 

MI vs RR Live Score: मुंबई का स्कोर 83/5

11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 विकेट पर 83 रन है. तिलक वर्मा 23 गेंद में दो छक्कों के साथ 27 रनों पर हैं. वहीं पीयूष चावला तीन रनों पर हैं.  

MI vs RR Live Score: हार्दिक पांड्या आउट

10वें ओवर में 76 रनों पर मुंबई इंडियंस ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. कप्तान हार्दिक पांड्या 21 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए. चहल की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में पांड्या बाउंड्री पर कैच आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. 

MI vs RR Live Score: हार्दिक-तिलक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

सिर्फ 20 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के बीच 33 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों तेजी से रन बना रहे हैं. 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 75 रन है.  

MI vs RR Live Score: चहल के ओवर में आए सिर्फ 6 रन

8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 65 रन हो गया है. आठवें ओवर से सिर्फ छह रन आए. तिलक वर्मा 16 गेंद में दो छक्कों की मदद से 22 और हार्दिक पांड्या पांच चौकों की मदद से 15 गेंद में 25 रनों पर हैं. 

MI vs RR Live Score: सातवें ओवर में आए 13 रन

मुंबई इंडियंस ने भले ही 4 विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन रनों की रफ्तार कम नहीं हुई है. 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 59 रन हो गया है. सातवें ओवर से कुल 13 रन आए. इस ओवर में तिलक वर्मा ने एक छक्का जड़ा तो हार्दिक ने एक चौका लगाया. दोनों के बीच अब तक 21 गेंद में 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

MI vs RR Live Score: पावरप्ले में मुंबई का स्कोर 46/4

पावरप्ले यानी 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 46 रन है. नांद्रे बर्गर ने छठा ओवर किया. इस ओवर में कुल 16 रन आए. हार्दिक ने इसमें तीन चौके जड़े. हार्दिक पांड्या 9 गेंद में 16 और तिलक वर्मा 10 गेंद में 12 रन पर खेल रहे हैं. 

MI vs RR Live Score: मुंबई का स्कोर 30/4

5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 30 रन है. बोल्ट ने पांचवां ओवर किया. इस ओवर में 10 रन आए. तिलक वर्मा 10 गेंद में 12 रनों पर हैं. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने अभी खाता नहीं खोला है. 

MI vs RR Live Score: मुंबई ने गंवाया चौथा विकेट

चौथे ओवर में नांद्रे बर्गर ने मुंबई इंडियंस को चौथा झटका दिया. ईशान किशन 14 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई ने सिर्फ 20 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं. 

MI vs RR Live Score: मुंबई का तीसरा विकेट गिरा

ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका दे दिया है. मुंबई ने सिर्फ 14 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. जूनियर एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस खाता खोले बिना ही आउट हो गए. इससे पहले रोहित शर्मा और नमन धीर को भी बोल्ट ने ही आउट किया.   

MI vs RR Live Score: पहले ओवर में मुंबई के 2 विकेट गिरे

ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में मुंबई इंडयिंस को दो बड़े झटके दे दिए. बोल्ट ने पहले रोहित शर्मा को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया और फिर नमन धीर को LBW आउट किया. मुंबई ने सिर्फ एक रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं. 

इन्हीं में से चुना जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर

मुंबई इंडियंस के सुपर सब: डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी

इन्हीं में से चुना जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर

राजस्थान रॉयल्स के सुपर सब: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका.

MI vs RR Live Score: राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम पहले बैटिंग करेगी. हालांकि, टॉस के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया कि वो भी चेज़ करना चाहते थे. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे. 

बैकग्राउंड

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े में खेला जाएगा. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे मैच की शुरुआत होगी. हार्दिक पांड्या की टीम आज हार की हैट्रिक से बचने उतरेगी. 


मुंबई और राजस्थान के बीच हेड टू हेड में कौन आगे


आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें हार्दिक पांड्या की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी है. आईपीएल में इन दोनों का जब आमना-सामना हुआ है तो 15 बार मुंबई ने बाज़ी मारी है. वहीं 12 मैचों में संजू सैमसन की टीम को जीत मिली है. 


खस्ता हाल में है मुंबई, राजस्थान कर रही कमाल 


मुंबई और राजस्थान की टीमों ने अब तक आईपीएल 2024 में 2-2 मैच खेल लिए हैं. मुंबई दोनों में फिसड्डी साबित हुई और राजस्थान ने दोनों मैचों में रॉयल्स की तरह जीत अपने नाम की. मुंबई ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. मुकाबले में घरेलू टीम गुजरात ने मुंबई ने 6 रनों से शिकस्त दी थी. फिर मुंबई ने दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला. यह मैच मुंबई ने 31 रनों से गंवाया. 


वहीं राजस्थान ने इस सीज़न पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला, जिसमें 20 रन से जीत दर्ज की और फिर दूसरे मैच में रॉयल्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई. इस मैच में राजस्थान ने 12 रन से जीत अपने खाते में डाली. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका. 


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और अवेश खान.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.