MI vs SRH: आईपीएल 2021 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. मुंबई के लिए आज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान डेब्यू कर रहे हैं. वहीं युवा बल्लेबाज़ विराट सिंह को आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला है. साथ ही खलील अहमद और अभिषेक शर्मा की टीम में वापसी हुई है. वहीं टी नटराजन, शाहबाज नदीम, जेसन होल्डर और और रिद्धिमान साहा की टीम से छुट्टी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर इस मैच में आईपीएल में 50 अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से महज़ एक कदम दूर हैं. अगर वह ऐसा करते हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी यह उनका 40वां अर्धशतक होगा, जो कि किसी भी बल्लेबाज का किसी भी टीम के लिए सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड होगा. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बतौर कप्तान टी20 मैचों में 4000 रन बनाने से सिर्फ 28 रन दूर हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.