इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 51वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें एक दूसरे के आमने सामने हैं. इस अहम मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है. मुंबई की टीम इस मुकाबले को जीतकर पहले पायदान पर पहुंचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं हैदराबाद के लिए ये मुकाबाल करो या मरो से कम नहीं है.

इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम में दो बदलाव किए गए हैं. डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं, इसलिए उनकी जगह पर मार्टिन गुप्टिल को खिलाया गया है. गुप्टिल का आज हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच है, जबकि संदीप शर्मा की जगह पर आज बेसिल थम्पी को टीम में जगह दी गई है. मुंबई ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.




दोनों टीमें इस सीज़न पर जब पहली बार एक दूसरे से भिड़ीं थीं, तो मुंबई ने वो मुकाबला 40 रनों से अपने नाम किया था. ऐसे में हैदराबाद उस हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी.

इस सीज़न में मुंबई ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें से सात में उसे जीत जबकि पांच में हार मिली है. मुंबई अंकतालिका में इस वक्त तीसरे पायदान पर है. हैदराबाद ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्हें छह मैचों में जीत मिली है तो छह में हार का मुह देखना पड़ा है.




बात हैदराबाद की करें तो वो अंकतालिका में इस वक्त चौथे पायदान पर है. हालांकि अगर हैदराबाद इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वो अंकतालिका में मुंबई को पछाड़कर तीसरे पायदान पर काबिज़ हो जाएगी.




सनराइज़र्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, बेसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, एविन लुईस, बरिंदर सरन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड.