MI vs SRH: हार्दिक पांड्या की फील्डिंग से पलटा मैच, सटीक थ्रो से वॉर्नर और समद को किया रन आउट
हार्दिक पांड्या ने अपनी सटीक फील्डिंग से हैदराबाद के हाथों से जीत छीन ली. उन्होंने कप्तान वॉर्नर और अब्दुल समद को आउट कर इस मैच में अपनी टीम की वापसी करायी.
![MI vs SRH: हार्दिक पांड्या की फील्डिंग से पलटा मैच, सटीक थ्रो से वॉर्नर और समद को किया रन आउट MI vs SRH: turning point of the match was pandya's fielding, with his bullseye throw got warner and samad MI vs SRH: हार्दिक पांड्या की फील्डिंग से पलटा मैच, सटीक थ्रो से वॉर्नर और समद को किया रन आउट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/03825212650c61ac116b9ead143860f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2021 में कल खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 13 रनों से मात दी. मुंबई की ये तीन मैचों में दूसरी जीत है. वहीं हैदराबाद की टीम ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार अपने तीन शुरुआती मुकाबले हारे हैं. राहुल चहर और ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि इस मैच का टर्निंग पॉईंट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फील्डिंग रही जिन्होंने पहले शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान वॉर्नर और उसके बाद अब्दुल समद को अपने सटीक थ्रो से रन आउट कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया.
मुंबई से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 67 रन जोड़े थे. 11वें ओवर तक हैदराबाद ने वॉर्नर के दम पर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर लीं थी. टीम को 52 गेंद पर 61 रन बनाने थे और 8 विकेट शेष थे. इस वक्त ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद आसानी से ये मुकाबला जीत जाएगी लेकिन 12वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने अपनी चुस्त दुरुस्त फील्डिंग से मैच का रूख ही पलट दिया. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट सिंह ने प्वाइंट के पास खेलकर एक रन लेने की कोशिश की लेकिन हार्दिक पंड्या ने डायरेक्ट थ्रो करके वॉर्नर को पैवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. वॉर्नर 34 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए.
समद को रन आउट कर हैदराबाद की उम्मीदों पर फेरा पानी
इसके बाद अंतिम 3 ओवर में हैदराबाद को 27 रन बनाने थे और उसकी सारी उम्मीद अब्दुल समद पर टिकी थी. 18वें ओवर की चौथी गेंद पर समद ने एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर डायरेक्ट थ्रो कर हैदराबाद की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. समद के आउट होते ही हैदरबाद की उम्मीद खत्म हो गई.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: टी नटराजन को प्लेइंग 11 से बाहर रखने पर खड़े हुए सवाल, सनराइजर्स ने दिया यह जवाब
IPL 2021: मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी के आगे पस्त हुई सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)