MI-W vs RCB-W Pitch Report, Playing 11: आज विमेंस प्रीमियर लीग में महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट का 20वां और लीग चरण का अंतिम मैच है, जिसे जीतकर मुंबई इंडियंस सीधा फाइनल में पहुंच सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है लेकिन वह आज जीतकर मुंबई को सीधे फाइनल में जानें से रोक सकती है. चलिए जानते हैं ये महत्वपूर्ण मैच कहां खेला जाएगा, पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है, किस प्लेइंग 11 के साथ दोनों टीमें उतर सकती है और इससे जुड़ी अन्य सभी जानकारी.
मुंबई इंडियंस ने इससे पहले लीग में 7 मैचों में 5 में जीत दर्ज की जबकि सिर्फ 2 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी. 10 अंकों के साथ वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. अगर आज मुंबई इंडियंस जीतती है तो वह टॉप पर आ जाएगी और सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं शुरुआती 2 मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 5 मैच हारे, वह प्लेऑफ की रेस से बाहर है. यूं कह सकते हैं कि वह आज दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रही है, क्योंकि अगर आरसीबी जीती तो दिल्ली सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी.
कहां खेला जाएगा MI vs RCB मैच?
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज (11 मार्च) का मैच मुंबई शहर के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे से शुरू होगा मैच?
मुंबई बनाम आरसीबी मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. टॉस का समय 7 बजे का है.
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं. इसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. 4 बार मुंबई इंडियंस जीती है जबकि 2 बार बेंगलुरु ने बाजी मारी है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी. यहां एक हाई स्कोर मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहेगा. यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों को लड़खड़ाते हुए देखा गया है. महिला क्रिकेट में पिछले 5 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. स्पिनर्स के मुकाबले यहां तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नताली सिवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, संजीवनी सजना, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, परुनिका सिसोदिया, शबनीम इस्माइल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
सबभिनेनि मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिस पेरी, आनंद सिंह बिष्ट, ऋचा घोष (विकेट कीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, चार्ली डीन, किम गार्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह.
कहां देखें MI vs RCB मैच लाइव
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी.