MI-W vs UPW-W: एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर फिर न बन जाए समस्या, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?
MI-W vs UPW-W, Playoff: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला आज खेला जाएगा. यह महत्वपूर्ण मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच होगा.
Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women Eliminator: विमेंस प्रमियर लीग 2023 का प्लेऑफ मुकाबला आज (24 मार्च) खेला जाएगा. यह एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस यह मुकाबला जीतकर फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी. वहीं यूपी वारियर्स की टीम भी फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी. मैच की विजेता टीम का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
ये सही है कि मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने टूर्नामेंट में यूपी वारियर्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन यह बात उतनी ही प्रासंगिक है कि मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर यूपी की टीम के मुकाबले कमजोर रहा. प्लेऑफ मुकाबले में अगर मुंबई की टीम की यह कमी फिर उजागर हुई तो उसके फाइनल की राह मु्शिकल हो जाएगी. आइए दोनों टीमों के मिडिल ऑर्डर के बारे में बताते हैं.
यूपी वारियर्स का मिडिल ऑर्डर दमदार
विमेंस प्रीमियर लीग की बात की जाए तो यूपी वारियर्स के मिडिल ऑर्डर ने मुंबई इंडियंस से बेहतर प्रदर्शन किया है. यूपी की टीम ने महिला आईपीएल 2023 में 8 मैचों में कुल 1161 रन बनाए. इन 1161 रन में से 663 रन नंबर 4 से लेकर नंबर 7 की बैटरों ने बनाए. यह विमेंस प्रीमियर लीग में किसी भी टीम के द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इस दौरान ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने कमाल की बैटिंग करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाए.
मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया
यूपी वारियर्स के मुकाबले मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाता रहा. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 8 मैचों में कुल 1119 रन बनाए. इन 1119 रन में से मध्यक्रम की बैटरों ने 464 रन स्कोर किए. मुंबई के लिए मिडिल ऑर्डर में हरमनप्रीत कौर और अमेलिया केर ही सफल रहीं. इसके अलावा पूजा वस्त्रकर और इस्सी वोंग ने कुछ रन स्कोर किए. टूर्नामेंट में अक्सर देखने में आया है जब मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर फेल हुआ तो ज्यादातर टीम मैच हार गई. यह वजह रही हरमनप्रीत कौर की टीम ने पिछले 3 मैच में से 2 हारे और एक जीता. अगर यूपी वारियर्स के खिलाफ टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल हो गया तो मुंबई इंडियंस की फाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: