पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने शाहिद अफरीदी की आत्मकथा ‘ गेम चेंजर ’ में उनके खिलाफ लगाये गए आरोपों को हंसी में उड़ा दिया है. अफरीदी ने मियांदाद को ओछा इंसान बताया.


उन्होंने लिखा कि मियांदाद को वह और उनकी बल्लेबाजी शैली पसंद नहीं थी और भारत के खिलाफ 1999 में चेन्नई टेस्ट से एक दिन पहले उन्होंने नेट पर उन्हें प्रैक्टिस का समय भी नहीं दिया .


मियांदाद ने कहा ,‘‘ मैं सब कुछ अल्लाह पर छोड़ता हूं. यह कैसे मुमकिन है कि किसी खिलाड़ी को टेस्ट से पहले नेट प्रैक्टिस का मौका भी नहीं दिया गया हो .’’


उन्होंने कहा कि अफरीदी से उनके मसले रहे हें लेकिन वे नितांत पेशेवर थे.


उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उसे हमेशा कहता था कि उसमें इतनी क्षमता है कि वह बेहतर खिलाड़ी बन सकता था. मैने नेट पर कई बार उसके साथ घंटो बिताये ताकि उसकी बल्लेबाजी तकनीक और रवैया बेहतर हो सके .’’