लॉकडाउन के दौरान फैंस को क्रिकेट का आनंद तो नहीं मिल रहा, लेकिन खेल के मैदान के बाहर के अनसुने किस्से जरूर मालूम चल रहे हैं. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रहे जावेद मियांदाद ने भी ऐसे ही एक किस्से की यादों को ताजा करते हुए बताया है कि कैसे उन्हें टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को स्वीमिंग पूल में फेंक दिया था.


मियांदाद ने इस किस्से का जिक्र अपने यूट्यूब चैनल पर किया है. मियांदाद ने कहा, ''1992 में हम लोग बैंगलोर टेस्ट के लिए एक ही होटल में ठहरे हुए थे. उस वक्त होती थी और कुछ हो भी नहीं रहा था. हम लोगों ने होटल में ही जमकर होली खेली. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने होली का जमकर आनंद लिया.''



मियांदाद ने आगे बताया, ''हमने भारतीय खिलाड़ियों को रंग लगाया. लेकिन जब शास्त्री को रंग लगाने गए तो वह बचने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही मौका मिला हमने शास्त्री को उठाकर स्वीमिंग पूल में फेंक दिया.'' मियांदाद ने कहा है कि इस दौरे पर उन्होंने सबसे ज्यादा मस्ती की थी और यह दौरा उनके लिए बेहद यादगार है.


पाकिस्तान के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं मियांदाद


मियांदाद की गिनती पाकिस्तान के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में होती है. अपने वक्त में मियांदाद टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हुआ करते थे. मियांदाद ने 124 टेस्ट खेलते हुए 8832 रन बनाए और वनडे में उन्होंने 233 मैच खेलते हुए 7381 रन बनाए. मियांदाद ने टेस्ट क्रिकेट में 23 और वनडे में 8 शतक जड़े.


गावस्कर ने उड़ाया अख्तर का मजाक, कहा- लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन भारत-पाक सीरीज नहीं