Michael Bracewell Replaced Will Jacks: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विल जैक्स के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. आरीसीबी ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है. विल जैक्स बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उनका जांघ में चोट है और उन्हें फिट होने में वक्त लगेगा. अब वह सरे की निगरानी में रिहैब करेंगे. विल जैक्स आरसीबी की टीम का हिस्सा थे. उनकी अनुपस्थिति को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को जैक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करने के फैसला किया.
नीलामी में रहे थे अनसोल्ड
23 दिसंबर 2022 को हुई आईपीएल नीलामी में माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड रहे थे. उन पर किसी फ्रेंचाइजी ने दांव लगाना मुनासिब नहीं समझा. ब्रेसवेल ने अपना बेस प्राइज एक करोड़ रुपये रखा था. वह कभी आईपीएल में नहीं खेले थे. लेकिन अब उनके आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. वह आरसीबी में विल जैक्स की जगह लेंगे. विल जैक्स जिन्हें आरसीबी ने 3.20 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. जैक्स को टीम में शामिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच काफी जंग हुई. राजस्थान ने 3 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई थी. लेकिन बाद में आरसीबी ने 3.20 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया.
जब ब्रेसवेल ने भारत को नाकों चने चबवा दिए
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी 2023 को हैदराबाद में वनडे खेला गया. ब्रेसवेल ने इस मुकाबले में 78 गेंद पर 140 रन की धुआंधार पारी खेली थी. भारत ने न्यीजीलैंड को मैच जीतने के लिए 350 रन का टारगेट दिया था. न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. अगर ब्रेसवेल आखिरी ओवर में आउट न हुए होते तो न्यूजीलैंड की जीत पक्की थी. इस मुकाबले में जब तक ब्रेसबेल क्रीज पर रहे थे तब तक भारत जीत से दूर था. शायद आरसीबी ने उनकी इस पारी को ध्यान में रखते हुए उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: