Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है, लेकिन उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को एक बड़ा झटका विल जैक्स के रूप में लगा है, जो चोटिल होने के बाद आगामी सीजन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. अब उनकी जगह पर RCB की टीम ने न्यूजीलैंड टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल को शामिल करने का फैसला किया है.


माइकल ब्रेसवेल ने दिसंबर 2022 में हुए इस सीजन के लिए मिनी ऑक्शन के दौरान खुद को 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में शामिल किया था, लेकिन उस समय किसी टीम ने उन्हें लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. ब्रेसवेल ने इसके बाद इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के दौरान दूसरे मैच के दौरान सिर्फ 78 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेलते हुए सभी को काफी प्रभावित किया था.


इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज होने के साथ टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में बीच के ओवरों में काफी उपयोगी गेंदबाज साबित होते हैं. ब्रेसवेल को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है.


अभी तक कुछ ऐसा रहा है करियर


RCB टीम के नए खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बात की जाए तो टी20 फॉर्मेट में उन्होंने अब तक 16 मैचों में 18.83 के औसत से 113 रन जरूर बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.51 का देखने को मिला है. इसके अलावा गेंदबाजी में ब्रेसवेल ने 10.43 के औसत से कुल 21 विकेट हासिल किए हैं.


इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में माइकल ब्रेसवेल के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह भी अब तक काफी अच्छा देखने को मिला है, जिसमें 19 मैचों में उन्होंने 42.5 के औसत से कुल 510 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शानदार शतकीय पारी शामिल है. इस दौरान ब्रेसवेल का स्ट्राइक रेट 118.6 का देखने को मिला है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: आईपीएल में कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी मैदान पर उतरने की छूट, रहना पड़ेगा आइसोलेट