शनिवार को 38 साल के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जहां उनके माथे पर टांके लगे हुए थे. उन्होंने लिखा, '' एक और दिन और एक और स्किन कैंसर को मेरे चेहरे से काटकर निकाला गया...जितने भी युवा हैं वो अपने त्वाचा को धूप से बचाने के लिए सही चीजें करें.''
क्लार्क का सबसे पहला स्किन कैंसर साल 2006 में हटाया गया था जब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल ही रहे थे लेकिन लगातार चेकअप करवाने से ये कैंसर पकड़ में आ गया. क्लार्क ने अब इस बात को मान लिया है कि उन्हें अब अपने स्किन पर पूरी जिंदगी ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा.
क्लार्क ने 115 टेस्ट और 245 वनडे खेला है तो वहीं 12 साल लंबे करियर मे उन्होंने 34 टी20 भी खेला है. क्लार्क ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत साल 2003 में की थी. क्लार्क ने 8643 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 28 शतक टेस्ट में हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने 7981 रन बनाए हैं.