David Warner: वॉर्नर के विदाई मैच को लेकर जॉनसन की भद्दी टिप्पणी पर वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
David Warner and Mitchell Johnson: इन दिनों डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन चर्चा का विषय हैं. जॉनसन ने बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी.
Michael Clarke: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन और मौजूदा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल, जॉनसन ने वॉर्नर को लेकर भद्दी टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो सैंडपेपर मामले में दोषी थे, लेकिन फिर भी उन्हें हीरो वाला फेयरवेल मिल रहा है. अब इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान माइकल क्लार्क भी कूद पड़े हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ ज़रिए वॉर्नर फॉर्मेट की अपनी आखिरी सीरीज़ खेलेंगे, जिसको लेकर मिचेल जॉनसन ने भड़कते हुए कहा कि उन्हें हीरो जैसी विदाई क्यों मिल रही है? जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि खराब फॉर्म से बावजूद भी उन्हें टीम में जगह क्यों दी गई. अब पूर्व कप्तान क्लार्क ने कहा कि शायद दोनों के बीच विवाद हो.
माइकल क्लार्क ने 'बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट' शो में कहा, "सभी खेल टीमों में हर कोई आगे नहीं बढ़ता. हर कोई पक्का दोस्त भी नहीं होता. डेव (डेविड वॉर्नर) एक मज़बूत चरित्र है, मिच (मिचेल जॉनसन) मज़बूत कैरेक्टर है, दोनों नेट्स में एक दूसरे के ऊपर जमकर बरसे."
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "मैंने देखा लेकिन मैं यहां बैठकर ये नहीं कह सकता कि जब हम खेलते थे, तब उनके बीच विवाद था. हा, शायद मैंने कुछ मिस कर दिया हो क्योंकि मिचेल सालों से नहीं खेला है इसिएल शायद कुछ विवाद हो. मुझे नहीं पता."
क्लार्क ने आगे कहा, "अगर आप ऐसे रोल में हैं जहां आपका विचार टीम की अच्छाई या आपके अनुभव के बारे में है, तो फिर अच्छा है. लेकिन ये पर्सनल नहीं होना चाहिए. मैं इसे पर्सनल बनाने की कोशिश नहीं करता और अगर ये इस तरह आता है तो आपको उसके लिए माफी मांगनी चाहिए."
14 दिसंबर से होगा सीरीज़ का आगाज़
गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा. ये वॉर्नर के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज़ होगी.
ये भी पढ़ें...