Prithvi Shaw and Virender Sehwag Comparison: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को एक शानदार खिलाड़ी बताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि यह युवा खिलाड़ी बिल्कुल विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की तरह खेलता है. क्लार्क ने यह बात एक डॉक्यूमेंट्री 'डाउन अंडरडॉग्स' में कही है.


क्लार्क कहते हैं, 'वह सहवाग की तरह एक शानदार खिलाड़ी है. सहवाग जीनियस प्लेयर थे, जो खेल को आगे ले जाते थे. मुझ जैसे लोगों को इस तरह का क्रिकेट बेहद पसंद है. इसीलिए सहवाग मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. मैं यह देखना चाहूंगा कि भारतीय टीम पृथ्वी शॉ पर भरोसा बनाए रखे.'


IPL Mega Auction: 'इस खिलाड़ी को अपने रिस्क पर खरीदें'... IPL चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने सभी फ्रेंचाइजी को भेजा मेल


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पृथ्वी शॉ की खराब परफार्मेंस पर भी क्लार्क ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'पृथ्वी शॉ अभी युवा हैं. उनसे इतनी ज्यादा उम्मीदें रखना गलत था. अभी उन्हें और वक्त चाहिए. यह ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला मौका था. आप उन्हें हर मौका देना चाहते हैं लेकिन बदकिस्मती से वह एडिलेड टेस्ट में चूक गए. यह उनका पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वह एक अच्छी वापसी करेंगे.'


PSL: पाकिस्‍तान सुपर लीग को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ टी-20 टूर्नामेंट मानते हैं इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान, कही ये बड़ी बात


अंडर-19 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ को साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कुछ मौकों पर शानदार पारियां भी खेली लेकिन निरंतरता के अभाव के चलते फिलहाल यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है.