ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने माना, सचिन तेंदुलकर को आउट करना था सबसे ज्यादा मुश्किल
माइकल क्लार्क का कहना है कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और उनकी तकनीक सबसे शानदार थी.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने सचिन तेंदुलकर को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है. माइकल क्लार्क ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर को आउट करना काफी मुश्किल हुआ करता था, क्योंकि वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत थे. क्लार्क इससे पहले विराट कोहली को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बता चुके हैं.
क्लार्क ने कहा, "मुझे लगता कि मैंने जितने बल्लेबाज देखे हैं उनमें सचिन तकनीकी रूप से सबसे ज्यादा मजबूत थे. उनको आउट करना काफी मुश्किुल हुआ करता था. मुझे लगता है कि सचिन में किसी तरह की कमजोरी नहीं थी."
क्लार्क ने हालांकि मौजूदा समय में भारत के करतान विराट कोहली को मौजूदा समय में तीन फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. उन्होंने कहा, "उनका वनडे और टी-20 रिकार्ड शानदार है और वह टेस्ट में भी अपना दबदबा बनाए रखना सीख गए हैं. कोहली और सचिन में जो बात सामान्य है वो यह है कि दोनों शतक लगाना पसंद करते हैं."
विवादों में आए क्लार्क
क्लार्क को हाल ही में दिए गए एक बयान की वजह से उनके देश के खिलाड़ियों ने निशाने पर लिया है. क्लार्क ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल में मिलने वाले पैसे की वजह से विराट के खिलाफ स्लेजिंग नहीं करते. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने क्लार्क के इस बयान को गलत बताया. पेन का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अपने देश के लिए खेलना आईपीएल से कहीं ज्यादा अहम है.
Coronavirus: सचिन तेंदुलकर की एक और सराहनीय पहल, 5 हजार लोगों को पहुंचाएंगे मदद