Michael Clarke on David Warner: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोड ऑफ कंडक्ट बदलने के बाद सबको ऐसी उम्मीद थी कि अब डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने वॉर्नर पर पक्षपाती पूर्वी समीक्षा का आरोप लगाया था. अब इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने वॉर्नर का पूरा समर्थन किया है. क्लार्क ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वॉर्नर को बलि का बकरा बनाया है.


क्लार्क ने किया वॉर्नर का समर्थन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लताड़ लगाते हुए डेविड वॉर्नर का समर्थन किया है. क्लार्क ने कहा कि ‘वह निराश है और दुखी है. वह इस बात से दुखी होगा कि स्टीव स्मिथ को टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जा रहा है. मैं उसकी उदासी और निराशा को समझ सकता हूं. बोर्ड का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है. यह बिल्कुल विश्वास करने योग्य नहीं है कि एक के लिए कुछ और नियम है और दूसरे के लिए कुछ और अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगता है कि बॉल टेम्परिंग मामले के बाद कप्तानी से दूर रखा जाएगा तो यह सही होता’.


क्लार्क ने यह भी कहा कि स्मिथ को कप्तान बनाया जा रहा वहीं वॉर्नर पर बैन बरकरार है हो सकता है कैमरून बेनक्रॉफ्ट को भी मौका मिल जाए तो वॉर्नर को क्यों नहीं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर को बलि का बकरा बनाया है.   


आपको बता दें इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपनी निराशा व्यक्त की थी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा था कि ‘कुछ सालों में अपने भीतर बहुत सारे बदलाव किए हैं और इस तरह से दोबारा उन्हें और उनके परिवार को लोगों के बीच घिसटना सही नहीं है. वार्नर ने साफ कर दिया कि उन्हें परिवार की शर्त पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान नहीं संभालनी है’.   


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: जनवरी में वनडे और टी20 सीरीज खेलने भारत आएगी न्यूजीलैंड, यहां देखें पूरा शेड्यूल