Michael Clarke on Adil Rashid: टी20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 नवंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ को लेकर इंग्लैंड टीम के स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) ने शिकायत करते हुए कहा, “यह शर्मनाक है कि उन्हें विश्व कप जीतने के बाद सीधे सीरीज़ खेलना शुरू करना पड़ रहा है. इस तरह की चीज़ें शर्मानाक है. तीन दिन के अंदर खेल होना यह भयानक है. एक खिलाड़ी के रूप में अब हमें इसकी आदत हो गई है.” आदिल रशीद की इस बात पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) अपनी प्रतिक्रिया दी है.  


आईपीएल के लिए कोई नहीं करता शिकायत


क्लार्क ने आईपीएल का उदहारण देते हुए कहा, “अगर यह टी20 विश्व कप में खेल रहा होता और फिर अगले दिन आईपीएल के लिए रवाना होने के लिए विमान में सवार हो जाता, तब आप शायद किसी की शिकायत नहीं सुनते. खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में शिकायत नहीं कर सकते, जब वे घरेलू क्रिकेट और पैसों के लिए फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने लाभ उठा रहे हों. आप 6 से 8 हफ्तों का ब्रेक ले सकते हो, जब आप डेज़ी की तरह ताजा होंगे.”


परेशानियों को मैं समझ सकता हूं


उन्होंने आगे कहा, “मुझे भी साफ तौर पर यह काफी मुश्किल लगा. मैं जानता कि यह कितना व्यस्त है. हां, साल के 10 महीनों में दुनिया की यात्रा करना एक मानसिक चुनौती है. ऐसा महसूस करना कि आप हर दिन खेल रहे हैं, या ट्रेनिंग कर रहे हैं या फिर हवाई जहाज पर बैठे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक फुल टाइम जॉब है.


उन्होंने आगे कहा, “लेकिन जब आपको शेड्यूल में ब्रेक मिलता है, तब आप आईपीएल जैसे कॉम्पीटीशन खेलना का फैसला करते हैं. खासकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए, यह आपके लिए एक ब्रेक का मौका है. आप जाकर इसे खेलना पसंद करते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको क्या लगता है. आप सार्वजनिक रूप से इसकी शिकायत नहीं कर सकते हैं.”


 


 


 


ये भी पढ़ें....


Kane Williamson Release: टीम से निकाले जाने के बाद भावुक हुए विलियमसन, बोले- 'हैदराबाद हमेशा मेरे लिए खास रहेगी'


FIFA World Cup से बाहर हुआ फ्रांस का यह स्टार फॉरवर्ड, ट्रेनिंग सेशन के दौरान घुटने में लगी गंभीर चोट