मेलबर्न: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद छेड़छाड़ विवाद से आहत माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तौर पर वापसी की संभावना खुली रखी. 36 साल के क्लार्क ने अपने 115 वें और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट के बाद 2015 में संन्यास ले लिया था और अब वह ऑस्ट्रेलिया के नाइन नेटवर्क पर क्रिकेट कमेंटरी करते हैं.


जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा से कप्तानी करना चाहेंगे तो उन्होंने प्रसारक को कहा, ‘‘ अगर मुझसे सही लोग इस संबंध में पूछें तो मैं अपने जवाब के बारे में सोचूंगा.’’


उन्होंने कहा कि वह इस प्रकरण से भावुक हैं और उन्होंने स्मिथ और उनके साथियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की लेकिन इसे उन्होंने‘ जबरदस्त धोखा’ करार दिया.


क्लार्क ने कहा, ‘‘ मुझे दिल से लगता है कि स्मिथ ने सचमुच काफी बड़ी गलती की है. उम्मीद करता हूं कि इसके बाद कोई ऐसा तरीका हो जिससे वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना जारी रख सकें.’’


उन्होंने कहा, ‘‘ यह बिलकुल भी मेरे बारे में नहीं है. यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और इसके भविष्य के बारे में हैं कि मौजूदा खिलाड़ी और यह मौजूदा ढांचा किस जगह पर हैं. मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि मैं इस खेल की मदद कर सकूं क्योंकि मैं यहीं से आया हूं.’’


क्लार्क ने कहा, ‘‘ अगर स्टीव स्मिथ की कप्तानी को लेकर कुछ हुआ तो कप्तानी किसी ऐसे खिलाड़ी के पास नहीं जानी चाहिए जो इस तरह की चीजों में शामिल हो चुका हो.’’