एक्सप्लोरर
ब्रावो-हेटमायर के इंग्लैंड न जाने पर बोले पूर्व विंडीज दिग्गज, उनकी कमी खलेगी लेकिन फैसले का सम्मान जरूरी
वेस्टइंडीज की टीम जुलाई में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए विंडीज बोर्ड ने टीम का ऐलान किया था, लेकिन डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने अपना नाम वापस ले लिया.
![ब्रावो-हेटमायर के इंग्लैंड न जाने पर बोले पूर्व विंडीज दिग्गज, उनकी कमी खलेगी लेकिन फैसले का सम्मान जरूरी michael holding & ian bishop support darren bravo & shimron hetmyer's decision to not travel to england ब्रावो-हेटमायर के इंग्लैंड न जाने पर बोले पूर्व विंडीज दिग्गज, उनकी कमी खलेगी लेकिन फैसले का सम्मान जरूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/25212032/westindies.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग और इयान बिशप ने कहा कि डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर के कोविड-19 महामारी से पैदा हुई सुरक्षा चिंताओं के कारण टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड नहीं जाने के फैसले का सम्मान करना चाहिए. हालांकि उन्होंने माना कि टीम को उनकी कमी महसूस होगी.
ब्रावो और हेटमायर के अलावा कीमो पॉल ने भी आठ जुलाई से शुरू होने वाली विजडन ट्राफी के लिये ब्रिटेन जाने से इनकार कर दिया.
वेस्टइंडीज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण
होल्डिंग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘जहां तक वेस्टइंडीज क्रिकेट का संबंध है तो मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं किसी को यह नहीं कहने जा रहा हूं कि कोविड-19 के समय में उन्हें इंग्लैंड जाना चाहिए, कोई भी बीमार पड़ सकता है या फिर और भी बुरा हो सकता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि यह वेस्टइंडीज टीम के दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि ये काफी प्रतिभाशाली हैं और उनकी कमी खलेगी.’’
हालांकि होल्डिंग मानते हैं कि इंग्लैंड दौरा ब्रावो के लिये अपने कैरियर को फिर से पटरी पर लाने के लिये अच्छा मौका होता. ब्रावो को नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से बाहर कर दिया गया था.
खिलाड़ी के खिलाफ नहीं जा सकतेः बिशप
वहीं बिशप ने भी होल्डिंग से सहमति जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संकट के हालात में विकल्प मिलना चाहिए. बिशप ने त्रिनिदाद एक्सप्रेस से कहा, ‘‘आपको खिलाड़ियों को विकल्प देना होगा क्योंकि यह विश्व स्वास्थ्य संकट है.’’
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सीरीज के लिए न जाने के जोखिम के बारे में भी पता होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘अगर एक खिलाड़ी स्वास्थ्य जोखिम नहीं लेना चाहता है तो आप उसके खिलाफ नहीं हो सकते. खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि वे जोखिम ले रहे हैं क्योंकि उनकी जगह आने वाला खिलाड़ी काफी सफल हो सकता है. आप यह जोखिम लेते हो.”
वेस्टइंडीज की टीम जुलाई में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से ही बंद पड़े क्रिकेट के बाद ये पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी.
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से किया मना: रिपोर्ट
इंग्लैंड- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले कोरोनावायरस सब्सटीट्यूट पर चर्चा कर रही है आईसीसी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)