Michael Holding lashed out at ECB: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर यह भारत दौरा होता तो इंग्लैंड बोर्ड यह नहीं कह सकता था. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड बोर्ड भारत का दौरा करने से मना नहीं कर सकता. बता दें कि विश्व के कई पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर्स ने ईसीबी के इस फैसले को लेकर आलोचना की है. 


वो पश्चिमी अहंकार है-  माइकल होल्डिंग


वेस्टइंडीज के महान तेज़ गेंदबाज़ ने स्काईस्पोटर्स से बातचीत में कहा, "यह लोग पाकिस्तान में चार दिन गुजार सकते थे. मुझे यकीन है कि वे भारत के साथ ऐसा नहीं कर सकते थे. यह जो संकेत मुझे देता है वो पश्चिमी अहंकार है. मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा जैसा मुझे आपके साथ करने का मन करता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, मैं वही करूंगा जो मैं चाहता हूं."


उन्होंने आगे कहा, "भारत अमीर और पावरफुल है. मैं माइक आर्थरटोन और जॉर्ज डोबेल से सहमत हूं जिन्होंने ईसीबी की आलोचना की." बता दें कि ईसीबी ने क्षेत्र का दौरा करने में जोखिम का हवाला देकर पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया था. ईसीबी ने हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान के खिलाफ अगले साल फुल सीरीज का आश्वासन दिया है. 


भारत होता तो इंग्लैंड की दौरा रद्द करने की हिम्म्त नहीं होती- होल्डिंग


होल्डिंग ने पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि अगर यह भारत होता तो इंग्लैंड की दौरा रद्द करने की हिम्म्त नहीं होती.  उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने वैक्सीन उपलब्ध होने से पहले छह या सात हफ्ते के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. वे वहां रुके रहे. उन्होंने वहां क्रिकेट खेली. उन्होंने उसका सम्मान किया जो इंग्लैंड उनसे चाहता था. इंग्लैंड को तो पाकिस्तान में चार दिन के लिए जाना था? मुझे पूरा विश्वास है कि उन्होंने भारत के साथ ऐसा नहीं किया होता क्योंकि भारत समृद्ध और शक्तिशाली है."