पांड्या के बाद अब बुमराह पर बरसे होल्डिंग
कभी अपनी गेंदों से विरोधियों को पस्त करने वाले माइकल होल्डिंग आज कल शब्दों के बाण चला रहे हैं और उनके निशान पर हैं भारतीय खिलाड़ी.
कभी अपनी गेंदों से विरोधियों को पस्त करने वाले माइकल होल्डिंग आज कल शब्दों के बाण चला रहे हैं और उनके निशान पर हैं भारतीय खिलाड़ी. इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट को जीत कर शानदार वापसी की. भारत की इस जीत में कप्तान विराट कोहली के अलावा जिस दो खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया वही होल्डिंग के निशान पर हैं.
वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक होल्डिंग ने पहले भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल पर सवाल उठाया उसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह को अपने निशाने पर रखा. पांड्या को लेकर उन्होंने कहा था कि वो टेस्ट टीम में जगह बनाने के लायक नहीं हैं. ये बातें उन्होंने तब कही जब पांड्या ट्रेंट ब्रिज में जीत की रूप रेखा रच रहे थे. पांड्या ने जहां पहली पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा तो वहीं दूसरी पारी में अर्द्धशतकीय पारी खेल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
पांड्या को लेकर होल्डिंग के बयान से भारतीय फैंस भी काफी दुखी हुए थे और उन्हें जमकर ट्रोल किया था. पांड्या के लिए बयान देने के बाद होल्डिंग रुके नहीं और फिर बुमराह को लेकर बड़ा बयान दे दिया. भारतीय तेज गेंदबाजी के आधार स्तंभ बनते जा रहे बुमराह को लेकर उन्होंने कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद से गेंदबाजी करने के लायक नहीं हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वो भारत के कप्तान होते तो बुमराह को नई गेंद से कभी गेंदबाजी करने नहीं देते.
बुमराह को लेकर उन्होंने ये बातें तब कि जब तीसरे टेस्ट की अंतिम पारी में बुमराह ने नई गेंद से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था. पहली पारी में दो विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह मे अपने चौथे ही मैच में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर अपनी काबिलियत साबित कर दी है. बुमराह और पांड्या भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं और टीम के लिए उपयोगी योगदान दे रहे हैं.