2005 से 2013 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम का अटूट हिस्सा रहे हसी ने आधुनिक क्रिकेट के इतिहास में कुछ सबसे बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ मैदान पर मुकाबला किया. मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर हसी की टीम में भारत से वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली शामिल हैं.
हसी ने अपनी टीम में सहवाग को ओपनर बनाया, जबकि सचिन तेंदुलकर को टेस्ट क्रिकेट में उनके पसंदीदा चौथे नंबर पर रखा है. वहीं कोहली बैटिंग ऑर्डर में पांचवे नंबर पर हैं. इस टीम में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायल लारा नंबर 3 पर मौजूद हैं.
विकेटकीपर को लेकर थी उलझन
हालांकि विकेटकीपर के चयन पर हसी ने कहा कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को शामिल करना चाहते थे, लेकिन श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड टेस्ट में बहुत आगे है. इसी वजह से साउथ अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स को भी जगह नहीं मिली है.
ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली, जेसन गिलेस्पी, मिचेन जॉनसन और शेन वॉर्न जैसे गेंदबाजों से भरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हसी ने भी अपने करियर में कई शानदार गेंदबाजों का सामना किया. इनमें से हसी ने अफ्रीकी सूरमा डेल स्टेन और इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसर को शामिल किया है.
बेस्ट ऑफ एनिमीज इलेवन
माइकल हसी ने इस टीम को ‘बेस्ट ऑफ एनिमीज इलेवन’ नाम दिया है. इस टीम में ये खिलाड़ी शामिल हैं-
वीरेंद्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जैक्स कैलिस, कुमार संगाकारा, डेल स्टेन, मॉर्ने मॉर्कल, जेम्स एंडरसन और मुथैया मुरलीधरन.
ये भी पढ़ें
सुरेश रैना ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा- 'इन दो दिग्गजों जैसे हावी होकर खेलता है'