पाकिस्तान के टी20 कप्तान बाबर आजम को आज दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों की सूची में गिना जा रहा है लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि विराट कोहली और स्मिथ तक पहुंचने के लिए बाबर आजम को और भी बहुत कुछ करना होगा. सभी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आजम ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है. हाल ही में उन्हें टी20 में पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया.


लेकिन इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी बाबर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए हैं. बाबर ने अब तक कुल 25 टेस्ट खेले हैं जहां उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. हसी ने कहा कि अगर बाबर इस चीज को बदल देते हैं तो वो विराट और स्मिथ की सूची में शामिल हो सकते हैं.

हसी ने कहा, '' मुझे लगता है कि जब हम बेस्ट खिलाड़ियों की बात करते हैं तो इस खिलाड़ी का नाम जरूर आता है. इस लिस्ट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट जैसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले बाबर ने अभ्यास मैच में ही 157 रन मारे थे. हाल ही में टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर का फॉर्म अच्छा था. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब बाबर की तुलना विराट से की जा रही है. इससे पहले भी बाबर के फॉर्म को देखकर विराट से उनकी तुलना की जा चुकी है.