सिडनी: पूर्व टेस्ट स्टार माइकल हसी ने भारत दौरे के लिए तैयार आस्ट्रेलियाई टीम से कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ छींटाकशी न करे तो ही बेहतर है क्योंकि ऐसा करना उसे महंगा पड़ सकता है. हसी ने कहा कि कोहली के खिलाफ अगर छींटाकशी हुई तो वह उलटे आस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ सकती है क्योंकि वह दबाव के बीच अच्छा खेलने के लिए मशहूर हैं.
आस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट मैच खेलने के बाद 2013 में संन्यास लेने वाले हसी ने कहा, "अगर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोहली के खिलाफ छींटाकशी की तो यह उन्हें भारी पड़ सकता है क्योंकि वह सही मायने में योद्धा हैं. उन्हें दबाव और प्रतिस्पर्धा पसंद है और पिच पर दबाव की स्थिति में वह बेहतर खेल दिखाते हैं."
हसी ने इस मुश्किल दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को उनसे उलझने की बजाय अपने स्किल्स और खेल पर ध्यान लगाने के लिए कहा है.
हसी ने कहा, 'आपको उनके साथ उलझकर अपना ध्यान भंग करने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने स्किल्स पर फोकस करें.'
आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा.