Michael Neser Catch Viral Video: आज बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के सामने ब्रिस्बेन हीट की टीम थी. इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 15 रनों से हरा दिया, लेकिन माइकल नेसर (Michael Neser) का एक कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, ब्रिस्बेन हीट के खिलाड़ी माइकल नेसर ने सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. हालांकि, माइकल नेसर का यह कैच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस कैच पर फैंस अलग-अलग राय दे रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर कई फैंस कैच को क्रिकेट नियमों के खिलाफ बता रहे हैं.


सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना कैच


जब ब्रिस्बेन हीट के खिलाड़ी माइकल नेसर ने सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क का कैच पकड़ा, उस वक्त वह बाउंड्री के बाहर थे, लेकिन उन्होंने गेंद को हवा उछाल दिया. इसके बाद गेंद जब फिर नीचे आई तो माइकल नेसर ने गेंद को बांउड्री लाइन के अंदर फेंक दिया. जिसके बाद माइकल नेसर बाउंड्री के अंदर आकर बेहतरीन और अविश्वसनीय कैच पकड़ा. बहरहाल, माइकल नेसर का यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस लगातार वीडियो पर कमेंट्स कर कैच पर रिएक्शन दे रहे हैं.






ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को हराया


वहीं, इस मैच की बात करें तो ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 15 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 224 रन बनाए. ब्रिस्बेन हीट के लिए मैक स्वीने ने सबसे ज्यादा 51 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. जबकि जोश ब्रॉउन ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 62 रन बनाए. ब्रिस्बेन हीट के 224 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में महज 209 रन बना पाई. इस तरह सिडनी सिक्सर्स को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी सिक्सर्स के लिए जेम्स विन्स और जॉर्डन सिल्क ने 41-41 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


Year 2023: इस साल भारतीय क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया से रहेंगी बड़ी उम्मीदें, वर्ल्ड कप ट्रॉफी लिस्ट में नंबर वन


IPL 2023: 01 अप्रैल से शुरू होगा 16वां सीजन, इन चीज़ों को देखने के लिए उत्साहित हैं फैंस, जानिए क्यों खास होगा यह आईपीएल