पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार और कॉमेंटेटर माइकल स्लेटर ने फ्लाइट में अपने खराब व्यवहार के लिए माफी मांगी है. स्लेटर ने कहा कि वो अपने दो दोस्तों के साथ क्वांटस फ्लाइट में बहस कर रहे थे जिसकी वजह से उन्हें सिडनी से वागा वागा जा रही फ्लाइट से उतरने के लिए कहा गया.
जिसके बाद स्लेटर ने माफी मांगी और अपने स्टेटमेंट में कहा, ''मैं मेरे खराब व्यवहार की वजह से फ्लाइट के पैसेंजर्स को हुई असुविधा के लिए माफी मांगता हूं.''
वहां के एक लोकल रेडियो स्टेशन 2जीबी ने रिपोर्ट में बताया कि वो प्लेन के अंदर दूसरे हिस्से में जाने से पहले दो महिलाओं के साथ बहस कर रहे थे. हालांकि ये भी बताया गया था कि स्लेटर ने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया. लेकिन मैनेजमेंट ने इस तरह की खबर से इन्कार किया है.
स्लेटर मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के सेवन नेटवर्क के लिए हाई प्रोफाइल कॉमेंटेटर हैं.
ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश के लिए साल 1993 से 2001 के बीच खेला, इस दौरान उन्होंने कुल 74 टेस्ट मैच खेले.